अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

आम आदमी पार्टी के पंचकूला विधानसभा से उम्मीदवार योगेश्वर शर्मा का कहना है कि वह और उनकी पार्टी यह चुनाव स्वास्थ्य, शिक्षा, बेरोजगारी, बिजली, पानी, किसानों व जवानों इत्यादि के मुद्दों को लेकर लड़ेगी।

पंचकूला,22 सितंबर-

आम आदमी पार्टी के पंचकूला विधानसभा से उम्मीदवार योगेश्वर शर्मा का कहना है कि वह और उनकी पार्टी यह चुनाव स्वास्थ्य, शिक्षा, बेरोजगारी, बिजली, पानी, किसानों व जवानों इत्यादि के मुद्दों को लेकर लड़ेगी। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने जिस तरह से भारी रुकावटों के बावजूद दिल्ली में पिछले करीब पांच सालों में अभूतपूर्व काम करके दिखाये हैं, उसी प्रकार हरियाणा में भी करने की बात करके प्रदेश की जनता से वोट मांगेगी।

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस चुनाव में पूरे दमखम से लड़ेगी तथा जनता के बीच भाजपा द्वारा पिछले चुनावों के दौरान किये गये वायदों को लेकर जाएगी तथा इनसे पूछेगी कि इन्होंने पिछले पांच सालों में इनमें से कितने वायदे पूरे किये हैं?पंचकूला विधानसभा से अपनी टिकट की घोषणा होने के बाद आज यहां अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए आम आदमी पार्टी के अंबाला लोकसभा एवं जिला पंचकूला के अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार और उसके पंचकूला से विधायक ज्ञानचंद गुप्ता पिछले करीब साढ़े चार साल तक तो कुंभकरण की नींद सोते रहे।

तब उस दौरान उन्हें यह भी याद नहीं आया कि उन्होंने व उनकी पार्टी ने पंचकूला व हरियाणा की जनता से कुछ वायदे भी कर रखे हैं। मगर अब जब उन्हें लगा कि चुनाव की घोषणा किसी भी वक्त हो सकती है तो उन्हें पंचकूला व प्रदेेश के लोगों की याद हो आई। इसके बाद उन्होंने शिलान्यासों का सिलसिला शुरु कर दिया। योगेश्वर शर्मा ने कहा कि यदि यही काम सही समय पर शुरु किया होता तो अब तक लोगों को इसका लाभ भी मिल रहा होता।

उन्होंने कहा कि साल 2014 में चुनावों में भाजपा ने प्रदेश के लोगों को रोजगार देने, किसानों को स्वामीनाथन की रिपोर्ट का लाभ देने,महंगाई कम करने, भ्रष्टाचार खत्म करने, उच्च शिक्षा के लिए नये आयाम देने, स्वास्थ्य में सुधार करने जैसी अनेकों बातें कही थीं। मगर सत्ता में आते ही वे ये सब भूल गये। 

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply