*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

आमजन से सावधानी व स्वच्छता के साथ-साथ लॉकडाउन की पालना की अपील कर रहे हैं जागरूकता वाहन

सिरसा, 13 अप्रैल।

आमजन से सावधानी व स्वच्छता के साथ-साथ लॉकडाउन की पालना की अपील कर रहे हैं जागरूकता वाहन


                    उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान के निर्देशानुसार जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जागरूकता वाहनों के माध्यम से नागरिकों से आह्वान किया जा रहा है कि वे कोरोना वायरस को लेकर घबराएं नहीं बल्कि कुछ सावधानियां बरतें। कोरोना वायरस से बचाव के लिए हाथ मिलाने से परहेज करें और बिना धोए हाथों से नाक व आंखों को न छूएं। इसके अलावा अपने हाथों को अच्छी तरह से साबुन या हैंडवॉश से साफ करें। इसके साथ ही जागरूकता वाहन के माध्यम से मुनियादी/प्रचार प्रसार करते हुए नागरिकों से लॉकडाउन का पालन करने की भी अपील की जा रही है। विभाग के कर्मचारी प्रचार के दौरान ग्रामीणों को संदेश दे रहे हैं कि सावधानी बरतने से ही मिलेगा कोरोना से छुटकारा।

https://propertyliquid.com/


                    उपायुक्त के आदेशानुसार प्रचार के दौरान आमजन से कोरोना वायरस के संबंध में किसी भी प्रकार के भ्रामक प्रचार व अफवाहों से बचने व ध्यान न देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ-साथनागरिक अपने हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से साफ करते समय हाथोंं की उंगलियों के दोनों तरफ बीच में व नाखुन, हथेली को अच्छी प्रकार से साफ करने के बारे में बताया जा रहा है। छिंकते व खांसते समय रूमाल या टिशू पेपर का प्रयोग करने के उपरांत उसे खुले में न फैंके। सार्वजनिक स्थलों व भवन आदि पर लगे दरवाजे, रेलिंग आदि को न छूएं तथा अनावश्यक यात्रा करने से बचें।


                सोमवार को जागरूकता वाहनों ने जिला के गांव हस्सु, देसूमलकाना, जगमालवाली, लकड़ांवाली, चकेरियां, जलालआना, आनंदगढ़, रघुआना, दौलतपुरखेड़ा, बड़ागुढा, छतरियां, साहुवाला, रंगड़ी, धिंगतानियां, बकरियांवाली, गुडियाखेड़ा, ढुकड़ा, रिसालियाखेड़ा, जमाल, बिज्जुवाली, माधोसिंघाना, बरूवाली, गोदिकां, कालूआना, गंगा, गिदडख़ेड़ा, लखुआना, मल्लेकां, मोजूखेड़ा, बुढीमेड़ी सहित दर्जनों गांवों को कवर करते हुए नागरिकों को जागरूक किया।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!