*आबकारी एवं कराधान विभाग, पंचकूला के अधिकारियों की टीम ने शराब लाइसेंस वाले रेस्तरां/क्लबों का किया औचक निरीक्षण*
*तीन रेस्तरां/क्लब में पाई गईं अनियमताएँ*
पंचकूला 17 सितंबर: उप-आबकारी एवं कराधान आयुक्त (आबकारी), पंचकूला, श्री आर.के चौधरी के निर्देशानुसार, आबकारी एवं कराधान विभाग, पंचकूला के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम ने आज शराब लाइसेंस वाले रेस्तरां/क्लबों का औचक निरीक्षण किया ।
आबकारी निरीक्षक, पंचकूला श्री राजीव कुमार की देखरेख में विशेष जाँच टीम ने निरीक्षण के दौरान तीन रेस्तरां/क्लब नामतः द व्हाइट (ALMASH) और मैसर्स माता कालका होटल्स और क्लब (प्ले एन पॉज़) में अनियमताएँ पाई गई।
श्री आर. के चौधरी ने बताया कि तीनों रेस्तरां/क्लब निर्धारित समय सीमा से अधिक चल रहे थे। उन्होंने बताया कि विभाग उनके शराब लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू करेगा और आने वाले दिनों में भी इस तरह के औचक निरीक्षण अभियान जारी रहेंगे।