आपसी समन्वय बनाकर करें कार्य, धरातल स्तर पर दिखे योजनाओं का लाभ : उपायुक्त अनीश यादव
उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि जल संरक्षण केंद्र व राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में एक है, जिसके तहत जल शक्ति अभियान चलाया गया है। अभियान के तहत प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की मुख्यमंत्री स्वयं समीक्षा कर रहे हैं। इसलिए आपसी समन्वय बनाते हुए अभियान से जुड़े लक्ष्यों को निर्धारित अवधि में पूरा करें।
उपायुक्त बुधवार को स्थानीय पंचायत भवन में जल शक्ति अभियान के तहत ग्राम सचिव, एबीपीओ व बीडीपीओ की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उपायुक्त ने सभी को जल संरक्षण के तहत किए जाने वाले पौधारोपण सहित विभिन्न कार्यों का टारगेट देते हुए एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर परिषद सीईओ राजेश कुमार, जिला वन अधिकारी रामकुमार जांगड़ा, कार्यकारी अभियंता पंचायती राज भरत सिंह, उप निदेशक कृषि डा. बाबू लाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान सीईओ राजेश कुमार ने उपायुक्त को पौधा भी भेंट किया।
उपायुक्त ने कहा कि ग्राम सचिव व पटवारी का ग्रामीणों के बीच अच्छा समन्वय होता है और उनकी बातों का लोगों पर प्रभाव भी रहता है। इसलिए ग्राम सचिव व पटवारी गंाव में सरकार की योजनाओं को बेहतर रूप से क्रियान्वित कर सकते है। इसी के दृष्टिगत ग्राम सचिवों को जल संरक्षण के लिए पौधारोपण, तालाबों की सफाई, सोखते गढ्ढों सहित विभिन्न कार्यों का लक्ष्य दिया गया है। उन्होंने सभी ग्राम सचिवों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में दिए गए कार्यों के लक्ष्यों को अगले एक सप्ताह में पूरा कर रिपोर्ट देंगे। अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें और कार्यों का परिणाम लाभ के रूप में धरातल स्तर पर दिखाई देना चाहिए।
उपायुक्त ने कहा कि सभी ग्राम सचिव अपने अधीनस्थ गांवों में पौधारोपण की जगह चिन्हित करेंगे और जरूरत अनुसार पौधों की डिमांड बताएंगे, ताकि उसी अनुसार गांवों में पौधारोपण किया जा सके। इसके साथ ही स्कूलों में भी जगह चिन्हित की जाएगी। इसके लिए वे वन विभाग की नर्सरियों से तालमेल रखें ताकि आवश्यकता अनुसार उन्हें आवश्यकता अनुसार पौधे उपलब्ध करवाए जा सके। इसके अलावा बारिश के मौसम के मद्देनजर अधिक से अधिक जल संरक्षण किया जा सके, इसके लिए प्रत्येक गांव में कम से कम 10 सोख्ता गड्ढेे बनवाए जाए ताकि बारिश के पानी को व्यर्थ बहने से रोका जा सके। साथ ही गांवों में तालाबों की भी समय पर सफाई करवाई जाए। ये सभी कार्य समय पर पूरे करवाएं ताकि अधिक से अधिक बारीश के पानी को व्यर्थ बहने से रोका जा सके।
उपायुक्त ने कहा कि बरसाती मौसम पेड़ पौधों रोपित करने का सबसे अनुकूल समय होता है, इसलिए पंचायती भूमि को चिन्हित कर अधिक से अधिक पौधारोपण करें और पौधारोपण के लक्ष्य को पूरा करें। इसके अलावा पार्कों में व ग्रामीण क्षेत्रों में तालाबों के आसपास, स्कूलों, सरकारी भवनों व पार्कों में पौधारोपण कर स्वच्छ पर्यावरण की दिशा में कार्य करें।
उन्होंने कहा कि जल शक्ति अभियान के तहत संबंधित विभाग आपसी तालमेल व मिशन के रूप में कार्य करते हुए निर्धारित लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा करें। अभियान के तहत किए जाने वाले कार्यों को महत्वपूर्ण समझें और जि मेवारी के साथ इस कार्य को समयबद्ध अवधि में पूरा करें। उन्होंने कहा कि कैच द रेन कार्यक्रम के तहत कार्य करने का यह सही समय है।