उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

आपदा के समय रेस्क्यू में काम आने वाली रस्सी की गांठों के बारे में निपुण होना आवश्यक

For Detailed

पंचकूला 27 फरवरी – गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज सेक्टर 26 पंचकूला में आयोजित आपदा प्रबंधन के प्रशिक्षण के दौरान रेस्क्यू में काम आने वाली रस्सी की गांठों के  बारे में विस्तार से बताया गया ताकि आपद के समय आसानी से उपयोग में लाकर जान एवं माल को सुरक्षित किया जा सके।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में सिविल डिफेंस टीम के कंपनी कमांडर अधीक्षक सुखदीप सिंह ने रेस्क्यू में काम आने वाली रस्सी की गांठों के  बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अगर रस्सी की गांठों को सही और त्वरित गति से लगाया जाय तो आपदा के समय जान एवं माल के हानि को काफी हद तक कम किया जा सकता है। इसलिए यह समझना और इसमें निपुण होना भी अत्यंत आवश्यक है।

इस दौरान अधीक्षक सुखदीप सिंह ने बताया कि कॉलेज में टीचरों ने भी रेस्क्यू में काम आने वाली रस्सी की गांठों के  बारे में  सीखाया गया और उनके अनुभव भी साझा किए।

 इस दौरान टीम में भूपेन्द्र सिंह व रविन्द्र सिंह भी शमिल रहे।

https://propertyliquid.com