आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन व व्यापारी संगठनों की बैठक का आयोजन
उपायुक्त रमेश चन्द्र बिढान के निर्देशानुसार सोमवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में नगराधीश कुलभूषण बंसल की अध्यक्षता में जिला के इंडस्ट्रियल एसोसिएशन व व्यापारी संगठनों के पदधिकारियों की मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग का मुख्य उद्देश्य औद्योगिक एवं व्यापारिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत बैंको के माध्यम से गारंटीकृत आपातकालीन के्रडिट लाइन (जीइसीएल) स्कीम के तहत उपलब्ध करवाई जा रही वित्तिय सहायता के बारे में जागरूक करना था।
मुख्य अग्रणी जिला प्रबंधक अरूण कुमार सोनी ने वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा घोषित दो प्रमुख वित्तिय योजनाओं एमएसएमई सहित व्यवसाय के लिए नि:शुल्क स्वचालित ऋण और एमएसएमई के लिए अधीनस्थ ऋण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सिरसा जिला में स्थापित सभी बैंक शाखाओं द्वारा उक्त स्कीम के तहत पात्र लाभार्थियों से सम्पर्क करके उनके ऋण हेतू आवेदन की प्रक्रिया प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करवाई जा रही है। यदि किसी को कोई समस्या आ रही है तो वे कार्यालय के दूरभाष (01666-221990) पर सम्पर्क कर सकते है।
उप-निदेशक, जिला उद्योग केन्द गुरप्रताप सिंह ने बताया गया कि हरियाणा सरकार द्वारा एमएसएमई की ऋण संबंधी समस्याओं के अति शीघ्र समाधान के लिए हरियाणा उद्यम पोर्टल सरल हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन (222.ह्यड्डह्म्ड्डद्यद्धड्डह्म्4ड्डठ्ठड्ड.द्दश1.द्बठ्ठ ) का प्रावधान किया गया है, जिस पर कोई भी उद्यमी अथवा व्यवसायी अपनी ऋण संबंधी आ रही दिक्कतों को पोर्टल पर ऑनलाईन दर्ज करवा सकते है। बैठक में हरियाणा उद्यम पोर्टल बारे भी उपस्थित संस्थाओं के प्रतिनिधियों से विस्तार से चर्चा की गई, तथा बैंको से ऋण सम्बन्धी समस्याओं का अति शीघ्र निपटान हेतू मुख्य अग्रणी जिला प्रबन्धक, सिरसा को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
बैठक में एमएसएमई चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रधान राजकुमार जलान, एचएसआईआईडीसी के प्रधान युधिष्ठर गुप्ता, कॉटन फैक्टरी एसोसियेशन से अमरनाथ गर्ग व मिलिंद गर्ग, जगदम्बे हाजरी एसोसियेशन गांव दड़बी से भागीरथ तथा ग्लोबल ऐग्रीकल्चर मैन्यूफैक्चरिंग कलस्टर कागदाना से प्रतिनिधि संजीव कुमार व श्री मांगेराम ने भाग लिया गया।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!