*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आठ नवंबर को किया जाएगा मैराथन का आयोजन

सिरसा, 07 नवंबर।

For Detailed News-


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आठ नवंबर को प्रात: नौ बजे स्थानीय टाउन पार्क से मैराथन का आयोजन किया जा रहा है।


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनुराधा ने बताया कि इस मैराथन का आयोजन जिला व सत्र न्यायाधीश राजेश मलहोत्रा के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। यह मैराथन स्थानीय टाउन पार्क से शुरू होकर बीएसएनएल एक्सचेंज रोड, सदर बाजार, सुभाष चौक, पुरानी सब्जी मंडी रोड, जगदेव सिंह चौक, नेहरू पार्क पर सम्पन्न होगी।

https://propertyliquid.com


उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे इस मैराथन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि इस मैराथन का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत किया जा रहा है। इसका उद्देश्य लोगों को नि:शुल्क कानूनी सहायता के बारे में अवगत करवाना है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा गरीब व्यक्ति, महिलाएं, बच्चे, वृद्धों आदि को किसी भी विभाग, न्यायालय, उच्च न्यायालय व उच्चतम न्यायालय में नि:शुल्क कानूनी सहायता प्रदान की जाती है। इसमें जयदेव-सहदेव जैन चैरिटेबल सिरसा, यंग इंडिया आर्गेनाइजेशन सिरसा, श्री विष्णु क्लब चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सहयोग किया जा रहा है।