*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में कल 15 फरवरी को प्रातः 7.30 बजे भानु ट्रेनिंग सेंटर, आइटीबीपी पंचकूला में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का किया जाएगा आयोजन

For Detailed News-

पंचकूला, 14 फरवरी- आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में कल 15 फरवरी को प्रातः 7.30 बजे भानु ट्रेनिंग सेंटर,  आइटीबीपी पंचकूला में हरियाणा योग आयोग, हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन तथा जिला योगासन  स्पोर्ट्स एसोसिएशन पंचकूला द्वारा हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य की अध्यक्षता में 75 करोड़ सूर्य नमस्कार के वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

 इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा योग आयोग के एक प्रवक्ता ने बताया कि आईटीबीपी के आईजी, डीआईजी कमांडेंट सहित अन्य सभी रैंक के अधिकारी इस सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर आइटीबीपी पंचकूला के सहयोग से 2,000 से अधिक जवान एक साथ फिजिकल मोड पर सूर्य नमस्कार का अभ्यास करेंगे, जिसमें हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ आर्य , हरियाणा योग आयोग के रजिस्ट्रार डॉ हरीश चंद्र तथा आईटीबीपी के सभी रैंक के अधिकारी  शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि भारत की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर, भारत सरकार ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के बैनर तले इस आयोजन को ऐतिहासिक रूप से मनाने की घोषणा की है। इस कार्यक्रम के आयोजकों में पतंजलि योगपीठ, गीता परिवार, हार्टफुलनेस, क्रीड़ा भारती, राष्ट्र योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन और हरियाणा योग आयोग , हरियाणा सरकार शामिल हैं।

https://propertyliquid.com

उन्होंने बताया कि हरियाणा योग आयोग के अध्यक्ष डॉ. जयदीप आर्य के नेतृत्व में प्रस्तावित कार्यक्रम देश के लोगों के बीच खेल के रूप में सूर्य नमस्कार और योगासन की प्रभाविकता के बारे में जागरूकता पैदा करने में मील का पत्थर साबित होगा। यह एक राष्ट्रव्यापी परियोजना है जिसमें आयोजकों ने 75 करोड़ सूर्य नमस्कार का लक्ष्य रखा है। इसमें एक लाख से अधिक संस्थान और सभी राज्यों के 50 लाख से अधिक छात्र/स्वयंसेवक और योग उत्साहीयों को शामिल किया गया है। इसके लिए 1 जनवरी,  2022 से 20 फरवरी, 2022 तक कार्यक्रम की योजना बनाई गई है।