आंगनवाड़ी वर्कर ने मॉस्क बनाकर जरूरतमंदों को किया वितरण
खंड ऐलनाबाद में आंगनवाड़ी वर्कर 5029 मॉस्क का कर चुकी वितरण
कोरोना वैश्विक महामारी में हर कोई अपनी क्षमता अनुसार संक्रमण बचाव में सहयोग कर रहा है। इसी कड़ी में आंगनवाड़ी वर्कर जरूरतमंदों को मॉस्क का वितरण कर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में यौद्धा की भूमिका निभा रही हैं।
सीडीपीओ प्रवीण भाटिया ने बताया कि खंड ऐलनाबाद में आंगनवाड़ी वर्करों ने 5029 मॉस्क का वितरण जरूरमंदों को किया है। उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी वर्कर अपने घर पर ही मॉस्क तैयार करके अपने क्षेत्र में ही जरूरमंदों को मॉस्क दे रही हैं। कोरोना बचाव में मॉस्क बहुत ही उपयोगी है। मॉस्क व सोशल डिस्टेसिंग की अनुपालना करके काफी हद तक कोरोना से बचा जा सकता है। इसी सोच के साथ आंगनवाड़ी वर्कर ने जिम्मा उठाते हुए लोगों को मॉस्क वितरण किए। उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी वर्कर ने मॉस्क वितरण के साथ-साथ लोगों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव बारे भी जागरूक किया और लोगों को प्रशासनिक हिदायतों की अनुपालना के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि आंगवाड़ी वर्कर ने लॉकडाउन के दौरान भी अपने कर्तव्य का निर्वहन बखूबी निभाया। लोगों को घर-घर जाकर संक्रमण से बचाव बारे जागरूक किया।