IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

अस्त्र-शस्त्र से जुड़ी 14 सेवाएं मिलेंगी ऑनलाइन : उपायुक्त अजय सिंह तोमर

-ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदनकर्ता को अपनी फाइल की स्थिति की मिल सकेगी जानकारी


सिरसा, 19 जुलाई।

For Detailed News


उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि कि राज्य सरकार द्वारा सशस्त्र लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू कर दी गई है। लाइसेंस बनवाने के इच्छुक व्यक्ति सरल पोर्टल अटल सेवा केंद्रों के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।


उपायुक्त मंगलवार को लघुसचिवालय स्थित सभागार में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश में सशस्त्र लाइसेंस बनवाने व इससे संबंधित विभिन्न 14 सेवाओं के शुभारंभ अवसर पर आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस के उपरांत संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे थे। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त नगराधीश अजय सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सिकंदर आदि उपस्थित थे।


उपायुक्त ने बताया कि लाइसेंस बनवाने के लिए संबंधित व्यक्ति को निर्धारित मापदंडों के अनुसार अंत्योदय सरल केंद्र आकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। सरल केंद्र पर पहले से ही पांच सौ से अधिक सेवाएं ऑनलाइन दी जा रही हैं, जिनमें सशस्त्र लाईसेंस व इससे जुड़ी सेवाओं को भी जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि अस्त्र-शस्त्र लाइसेंस से संबंधित विभिन्न 14 सेवाओं को ऑनलाइन किया गया है। इनमें नए शस्त्र लाइसेंस जारी करना, शस्त्र लाइसेंस का नवीनीकरण, शस्त्र की बिक्री/हस्तांतरण, बाहरी लाइसेंस का पंजीकरण, शस्त्र का अधिग्रहण, शस्त्र अधिकार क्षेत्र के भीतर पते का परिवर्तन, शस्त्र की खरीद-अवधि का विस्तार, शस्त्र लाइसेंस में शस्त्र का अनुमोदन, शस्त्र लाइसेंस से शस्त्र हटाना, एक प्रकार के शस्त्र का परिवर्तन, डुप्लीकेट शस्त्र लाइसेंस जारी करना, गोली-बारूद की मात्रा में परिवर्तन, क्षेत्र की वैधता का विस्तार तथा शस्त्र लाइसेंस रद्द व निलंबन/निरस्तीकरण शामिल हैं।


उन्होंने बताया कि अस्त्र-शस्त्र प्रशिक्षण केंद्र के लिए प्रदेश में 6 स्थान चिन्हित किए गए हैं, जिनमें क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र भोंडसी गुरूग्राम, पुलिस प्रशिक्षण केंद्र सुनारिया रोहतक, पुलिस लाइंस मोगीनंद पंचकुला, हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन करनाल, पुलिस लाइन हिसार तथा पुलिस लाइन नारनौंल शामिल हैं। अस्त्र-शस्त्र से संबंधित सेवाएं ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से शुरू करने से आवेदनकर्ता को अपनी फाइल की स्थिति की जानकारी मिलती रहेगी। इस प्रक्रिया के माध्यम से कार्य में पारदर्शिता के साथ-साथ समय की भी बचत होगी। ऑनलाइन आवेदन करते समय संबंधित व्यक्ति को निर्धारित की गई फीस के अतिरिक्त आधार कार्ड, पैन कार्ड, चरित्र प्रमाण पत्र, शपथ पत्र आदि दस्तावेज संलग्न करने होंगे।

ttps://propertyliquid.com/