State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

*अश्विन मेले में माता के दरबार में 8 अक्टूबर को 20 लाख 95 हजार 160 रुपये चढ़ावा आया*

For Detailed

पंचकूला, 9 अक्तूबर – अश्विन नवरात्र मेले के दौरान श्री माता मनसा देवी एवम श्री काली माता मंदिर कालका में श्रद्धालुओं की भीड़ निरंतर माता के दरबार में मन्नते मांग रहे है। मंगलवार को लगभग 26 हजार 600 से अधिक श्रद्धालुओं ने मत्था टेक कर माता के दरबार में अरदास लगाई। श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता प्रबन्ध किये गए और बहुत ही स्वादिष्ट भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। विशेषकर नवरात्रों पर वृत रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए अलग से भोजन का प्रबंध किया जा रहा है। 

श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष एवम उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालका एवम चंडी मंदिर में श्रद्धालुओं ने 8 अक्टूबर को कुल 20 लाख 95 हजार 521 रूपये की राशि दान के रूप में भेंट की। इनमे से श्री माता मनसा देवी मंदिर में 16 लाख 59 हज़ार 496 रुपये और श्री काली माता मंदिर कालका में 2 लाख 96 हजार 865 रुपये दान स्वरूप चढ़ाए है।

 इसके अलावा चंडी माता मंदिर में 1 लाख 39 हजार 160 रुपए की राशि का चढ़ावा आया है। श्री माता मनसा देवी मंदिर में एक नग सोने का नग जिसका वजन 1.5 ग्राम और चांदी के 22 नग भी दान स्वरूप चढ़ाए गये है, इनका वजन 318 ग्राम है। इसी प्रकार काली माता मंदिर में 25 सिल्वर के नग माता के दरबार में भेंट किए है, इनका वजन 86.5 ग्राम है। इस प्रकार दोनो मंदिरों में कुल 47 सिल्वर के नग चढ़ाए गए, इनका कुल वजन 404.7 ग्राम है। 

 उन्होंने बताया कि दोनों मंदिरों में 8 अक्टूबर को 26 हजार 600 से अधिक श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में मत्था टेका और मन्नते मांगी है। इस प्रकार हर रोज भारी भीड़ श्रद्धालुओं की माता के दरबार में उमड़ रही है। काली माता मंदिर में भी श्रद्धालु बड़ चढ़ कर माता के दरबार में मत्था टेक कर पूजा अर्चना कर रहे है।

https://propertyliquid.com