Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

अश्विन नवरात्र मेला के पांचवें दिन श्री माता मनसा देवी व श्री काली माता मंदिर कालका में 33 हजार 500 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए तथा कुल 14 लाख 27 हजार 908 रूपए की राशि दान स्वरूप अर्पित की।

पंचकूला, अश्विन नवरात्र मेला के पांचवें दिन श्री माता मनसा देवी व श्री काली माता मंदिर कालका में 33 हजार 500 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए तथा कुल 14 लाख 27 हजार 908 रूपए की राशि दान स्वरूप अर्पित की। आज पांचवें नवरात्र के अवसर पर श्री माता मनसा देवी व श्री काली माता मंदिर कालका में सोने का 1 व चांदी के 69 नग भी दान स्वरूप अर्पित किए गए। इसके साथ ही कैनेडा के 90 तथा यूएसए के 21 डाॅलर व इंग्लेंड के 15 पौंड भी दान स्वरूप अर्पित किए गए। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि पांचवें दिन तक श्री माता मनसा देवी तथा काली माता मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा कुल 63 लाख 33 हजार 37 रुपए की राशि दान स्वरूप अर्पित की गई तथा 3 लाख 14 हजार 800 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किये।  पांचवें नवरात्र तक श्रद्धालुओं द्वारा सोने के 24 तथा चांदी के 290 नग दान स्वरूप श्री माता मनसा देवी तथा काली माता के चरणों मे अर्पित किए गए। इसके अलावा यूएस के 62, कैनेडा के 220 डॉलर तथा 30 पोंड भी दान में चढ़ाये गए। 

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply