उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

अश्विन नवरात्र के पहले दिन आया 17 लाख 68 हजार 662 रुपये चढ़ावा

For Detailed

पंचकूला, 15 अक्तूबर- अश्विन नवरात्र मेले के पहले दिन आज श्री माता मनसा देवी मंदिर और श्री काली माता मंदिर कालका में श्रद्धालुओं ने कुल 17 लाख 68 हजार 662 रूपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की । माता मनसा देवी मंदिर में लगभग 80,000 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए।

call 9914976044

इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री सुशील सारवान ने बताया कि श्री माता मनसा देवी मंदिर में 14 लाख 28 हज़ार 656 रुपये और श्री काली माता मंदिर कालका में 3 लाख 40 हजार 006 रुपये दान स्वरूप अर्पित किए गए।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा श्री माता मनसा देवी मंदिर में चांदी के 8 नग भी दान स्वरूप अर्पित की गये।

https://propertyliquid.com