*अश्विन नवरात्र के दूसरे दिन तीनो मंदिरों में आया 23 लाख 32 हजार 801 रूपये चढावा*
*31 हजार श्रद्धालुओं ने किए माता मनसा देवी के दर्शन*
पंचकूला, 23 सितंबर: अश्विन नवरात्र मेले के दूसरे दिन आज श्री माता मनसा देवी मंदिर , श्री काली माता मंदिर कालका और चंडी माता मंदिर में श्रद्धालुओं ने 23 लाख 32 हजार 801 रूपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की। माता मनसा देवी मंदिर में 31 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए।
उपायुक्त एवं माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री सतपाल शर्मा ने बताया कि श्री माता मनसा देवी मंदिर में 17 लाख 42 हजार 840 रुपये, श्री काली माता मंदिर कालका में 4 लाख 09 हजार 791 रुपये और चंडीमाता मंदिर में 1 लाख 80 हजार 170 रुपये दान स्वरूप अर्पित किए गए।
इसके अलावा श्री माता मनसा देवी मंदिर में सोने के चार नग और चांदी के 41 नग और काली माता मंदिर कालका में चाँदी के 35 नग भी दान स्वरूप अर्पित किए गए ।