*Mayor and Commissioner orders swift action on public concerns during rains*

अवैध शराब से भरी कार बरामद, आरोपी काबू हजारों रुपये की 50 पेटी देशी शराब का जखीरा बरामद

सिरसा, 18 दिसम्बर…….जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाई करते हुए जिला की ऐलनाबाद थाना पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान ऐलनाबाद कस्बा के उदम सिंह चौक क्षेत्र से देशी शराब से भरी एक कार बरामद की है कार  से 600 बोतल देशी शराब  (50 पेटी )  शराब बरामद की है । इस संबंध में जानकारी देते हुए ऐलनाबाद थाना प्रभारी इंस्पैक्टर रोहताश कुमार ने बताया की पकड़े गए युवक की पहचान संदीप कुमार पुत्र शंकर लाल वासी काशी का वास के रुप में हुई है । उन्होने बताया की ऐलनाबाद थाना के सब इंस्पैक्टर सुभाष चन्द्र के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने गस्त व चैकिग के दौरान आरोपी संदीप कुमार को देशी शराब के साथ उदम सिंह चौक से काबू किया है । इस संबध में आबकारी अधिनियम के तहत ऐलनाबाद थाना में कार्यवाही की गई है । थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे इस अभियान के दौरान कुछ समय पूर्व जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सुचना के आधार पर राय सिंह पुत्र बला राम निवासी खारी सुरेरा को 744 बोतल देशी शराब के साथ गांव खारी सुरेरा क्षेत्र से काबू किया था ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!