*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

*अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए व्हाटसअप नम्बर 0172 2585000 जारी – डा. यश गर्ग*

For Detailed

पंचकूला 11 अक्तूबर – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने जिला में अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए व्हाटसअप नम्बर 0172 2585000 जारी किया गया है। इस व्हाटसअप नम्बर पर कोई भी व्यक्ति अवैध खनन संबंधी शिकायत कर सकता है। 

डीसी डा. यश गर्ग ने बताया कि जिला में अवैध खनन रोकने के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी को अवैध खनन की शिकायत बारे वीडिया व फोटोग्राफी करने के आदेश दिए दिए गए है। कोई भी नागरिक इस व्हाटसअप नम्बर पर अवैध खनन बारे शिकायत कर सकते हैं ताकि अवैध खनन पर अंकुश लगाया जा सके। 

https://propertyliquid.com