उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

अर्बन हेल्थ सेंटर में निश्चय दिवस पर 50 जरूरतमंद टीबी मरीजों को पोषण किट्स किए वितरित

For Detailed

पंचकूला, 24 जून –   सिविल सर्जन डॉ. मुक्ता कुमार  के मार्गदर्शन में जिला टीबी अधिकारी डॉ. मोनिका कौरा  की देखरेख में जिला पंचकुला के सेक्टर 16 की अर्बन हेल्थ सेंटर पर निश्चय दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. मुक्ता  कुमार तथा  जिला टीबी अधिकारी डॉ. मोनिका कौरा ने सह अध्यक्षता में की।
   डॉ. मोनिका ने बताया कि रोटरी क्लब मिड टाउन चंडीगढ़ हर महीने 50 जरूरत मंद टीबी मरीजों को पोषण किट्स वितरित करता है। जिससे मरीजों को दवा के साथ उच्च पोषण युकत भोजन करने से टीबी रोग से लड़ने मे सहायता मिलती है। हर महीने की 24 तारीख को निश्चय दिवस मनाया जाता है।

डॉ. मुक्ता कुमार ने कहा कि टीबी एक हवा के द्वारा फैलने वाली बीमारी है। टीबी और एक्स्ट्रा पलमोनरी टीबी बिना फेफड़ों की टीबी है। यह शरीर के किसी भी अंग में हो सकती है। टीबी कोई लाइलाज बीमारी नहीं है। टीबी का इलाज संभव है। उन्होंने बताया कि टीबी का मरीज पूरी दवाइयां लेकर जल्दी से जल्दी ठीक हो सकता है। टीबी के मरीज को निश्चय पोषण आहार के तहत 1500 हर तीसरे महीने मे मिलते हैं। इसके लिए सरकारी अस्पतालों में जाएं और अपनी जांच करवाकर फ्री में ही टीबी की दवाइयां प्राप्त करें और इस बीमारी को जल्दी से जल्दी ठीक करें।

उन्होंने बताया कि टीबी से संकर्मित व्यक्ति के खांसते छींकते बोलते समय जो थूक के कण निकलते हैं, उसे एक स्वस्थ व्यक्ति भी संक्रमित हो सकता है। टीबी को फैलाने वाले बैक्टीरिया का नाम माइको बैक्टेरियम ट्यूबरक्लोसिस होता है। टीबी दो प्रकार की होती है।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी लाभार्थी को सक्षम लोग पोषण किट वितरित करके निक्षय मित्र बन सकते है। जिसमे सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान मे कोई भी व्यक्ति, संस्था, कंपनी, पंचायत राज  व राजनैतिक दल जुड़ कर टीबी लाभार्थी के प्रति अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभा सकते है |
इस मौके पर रोटरी से सलिल चोपड़ा, लूथरा, रेनू देवी, नीरज, सतीश, बन्दना  मौजूद रहे |

https://propertyliquid.com