*MC Commissioner orders swift action to tackle Sector 35’s road and drainage concerns*

अर्थ एवं सांख्यिकीय कार्य विभाग नीतियां बनाने में देता है अहम योगदान- मनोज कुमार गोयल

For Detailed

पंचकूला, 22 जुलाई- सरकार की किसी भी योजना की सफलता उसको बनाने में प्रयोग किऐ गये आंकड़ों पर निर्भर करती है। वास्तविक व सटीक आंकड़ों के आधार पर बनाई गई योजना हमेशा नये किर्तिमान स्थापित करती है।


हरियाणा सरकार द्वारा बनाई जाने वाली कल्याणकारी योजनाएं  बनाने के लिए  सटीक आंकड़े उपलब्ध करवाने में अर्थ  एवं सांख्यिकीय कार्य विभाग अहम भूमिका अदा करता है।
 ये विचार आज विभाग के मुख्यालय में भारतीय सांख्यिकीय सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में अर्थ एवम सांख्यिकीय कार्य विभाग के निदेशक मनोज कुमार गोयल ने रखे। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण दौरान प्रशिक्षु अधिकारी हरियाणा की योजनाओं, नितियों व उनकी क्रियांवयन प्रकिया का बारे में विस्तार से जानेगे।
कार्यक्रम की नोडल अधिकारी लक्की अरोड़ा ने बताया कि भारत सरकार से 4 भारतीय सांख्यिकीय सेवा के अधिकारियों के लिए 5 दिवसीय क्षेत्र अनुभव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसका आयोजन सांख्यिकीय एवं कार्यक्रम क्रियांवयन मंत्रालय भारत सरकार व अर्थ एवं सांख्यिकीय कार्य विभाग हरियाणा सरकार के संयुक्त प्रयास से किया जा रहा है।  इस कार्यक्रम में प्रशिक्षु अधिकारियों को विभाग द्वारा किऐ जाने वाले कार्यों के बारे विस्तार से जानकारी दी जाऐगी

https://propertyliquid.com