*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

अर्थव्यवस्था के विकास में बैंकों की महत्वपूर्ण भूमिका : उपायुक्त बिढ़ान

सिरसा, 23 जुलाई।

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने किया बैंक शाखा का उद्घाटन


                केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा क्रियांवित की जा रही योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने में बैंकों की बड़ी भूमिका है। आज के युग में बैंकों द्वारा ग्राहकों का सरलता से सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है, जो सराहनीय है।


                यह बात उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने गत दिवस स्थानीय बरनाला रोड़ पर एचडीएफसी बैंक की शाखा का उद्घाटन  के दौरान कही। इस अवसर पर एसडीएम जयवीर यादव भी मौजूद थे।

For Detailed News-


उपायुक्त बिढ़ान ने कहा कि आज के समय में बैंकिंग सेवाएं प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंची है। डिजिटलाइजेशन के कारण लोग घर बैठे बैंकिंग कर सकते हैं। अब शहर ही नहीं बल्कि गांव स्तर पर भी विभिन्न बैंकों की शाखाएं खोली जा रही है जिससे लोगों को काफी राहत मिल रही है। विशेषकर पैंशन लेने वाले बुजुर्गों को गांव में ही पैंशन उपलब्ध हो जाती है। इसके अलावा ग्रामीण भविष्य की बचत के लिए गांव के बैंक में ही अपने खाते खुलवा कर सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ प्राप्त कर रहे हैं। प्रदेश सरकार द्वारा हरियाणा में डिजिटलाईजेशन को बढ़ावा दिया जा रहा है, इससे नागरिकों के धन व समय की बचत होती है। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ बनाने में बैंकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इस बैंक के खुलने से आसपास के क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा होगा।

https://propertyliquid.com/


                इस अवसर पर शाखा प्रबंधक नरेश तायल व क्लस्टर हेड दिनेश खुराना ने उपायुक्त का स्वागत किया और एचडीएफसी बैंक की सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर अन्य बैंक शाखाओं के प्रबंधक व सिरसा के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।