Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

अमिताभ सिंह चंदेल विश्व मास्टर्स सांत्वना चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

For Detailed

पंचकूला, 7 मई –     भारत के पंचकूला हरियाणा निवासी अमिताभ चंदेल 29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिको सिटी में खेली जा रही विश्व मास्टर्स सांत्वना चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए, जब उनके प्रतिद्वंद्वी अमादो यानेज ने उन्हें वॉक ओवर दे दिया है। वह किसी भी विश्व मास्टर्स सांत्वना चैंपियनशिप में इस मुकाम तक पहुंचने वाले हरियाणा के पहले खिलाड़ी हैं। अमिताभ पहले ही फिनलैंड के हेलसिंकी में आयोजित विश्व मास्टर्स टूर में रजत पदक जीत चुके हैं। वह टूर्नामेंट में चौथे नंबर पर वरीयता प्राप्त मैक्सिको के फ्रांसिस्को विलफानेज से खेलेंगे।

इससे पहले दिन में अमिताभ सिंह चंदेल और उनके मैक्सिकन जोड़ीदार एलेक्स ओलाया अपने अमेरिकी मैक्सिकन प्रतिद्वंद्वियों जेम्स ऑलिव और यूजेनियो मैकौजेट से राउंड ऑफ 32 में 1-6, 2-6 से हार गए।

अमिताभ चंदेल अपने चौथे वरीयता प्राप्त प्रतिद्वंद्वी की चुनौती को पार करने और अपने देश के लिए पदक जीतने के लिए पदक राउंड तक पहुंचने के लिए बहुत आश्वस्त हैं।

एक अन्य भारतीय खिलाड़ी पवन कपूर भी अपने मैक्सिकन प्रतिद्वंद्वी को 6-3,6-1 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।

सौभाग्य से ये दोनों भारतीय खिलाड़ी ड्रॉ के दो अलग-अलग हिस्सों में हैं और अगर वे अपने-अपने मैच जीतते रहे तो वे केवल फाइनल में ही भिड़ेंगे।

https://propertyliquid.com