अब स्मार्ट सोलर तारबंदी से होगी बागों की सुरक्षा : डीएचओ डा. रघुबीर सिंह
बागवानी विभाग द्वारा बागों की आवारा पशुओं से रक्षा के लिए स्मार्ट सोलर तारबंदी योजना शुरु गई है। योजना के तहत पात्र किसानों को पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर लाभ दिया जाएगा। योजना के तहत लाभार्थियों को 50 प्रतिशत अनुदान दिए जाने का प्रावधान है।
जिला उद्यान अधिकारी डा. रघुबीर सिंह झोरड़ ने बताया कि आए दिन आवारा पशुओं के कारण किसान परेशान रहेते हैं और आवारा पशु बागवानी को नष्टï कर देते हैं जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान होता है। उन्होंने बताया कि बागवानी को बढावा देने के लिए वर्ष 2020-21 में बागवानी विभाग द्वारा स्मार्ट सोलर तारबंदी स्कीम लागू की गई है। इनके माध्यम से बागों की आवारा पशुओं से रक्षा की जाएगी। इसमें आवारा पशु बाग के अंदर घुसते ही हल्का करंट लगेगा। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक किसान का कम से कम एक एकड़ में बाग होना आवश्यक है। इसमें जैसे ही पशु बाग के अंदर घुसने का प्रयास करेंगा उसे हल्का करंट लगेगा लेकिन पशु को कोई नुकसान नहीं होगा बल्कि पशु दोबारा बाग में घुसने का प्रयास नहीं करेगा। साथ ही तार से टकराने पर हुटर भी बजेगा। उन्होंने बताया कि पात्र किसानों को पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर योजना का लाभ दिया जाएगा।