Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

अब सभी जोन के आवेदकों को मिलेंगे कृषि यंत्र

सिरसा, 06 अक्तूबर।

For Detailed News-


कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन योजना के अंतर्गत प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण के तहत सभी जोन के आवेदकों को कृषि यंत्र दिए जाएंगे है। इसके लिए किसान के लिए आवेदकों को 09 अक्तूबर तक अपने बिल व अन्य दस्तावेज विभाग की वैबसाइट पर अपलोड करने होंगे।

https://propertyliquid.com


सहायक कृषि अभियंता गोपी राम सांगवान ने बताया कि रेड व येलो जाने के अलावा ग्रीन जोन के सभी योग्य आवेदकों को कस्टम हायरिंग सैंटर एवं व्यक्तिगत श्रेणी को भी मशीनें उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है। बशर्ते योजना की शर्तें एवं दस्तावेज पूरे करते हों। उन्होंने बताया कि सभी योग्य आवेदकों को जिला कार्यकारी कमेटी के अनुमोदन के उपरांत अपने बिल नौ अक्तूबर तक विभाग की वैबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एग्रीहरियाणासीआरएम डॉट कॉम पर मशीन का बिल, ईवे-बिल, मशीनके साथ फोटो (जीपीएस सहित) अपलोड करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि किसान पोर्टल पर उपलब्ध सूचीबद्ध डीलर / निर्माता में से अपनी पसंद की निर्माण से मोलभाव करके मशीन खरीद सकते हैं।