IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 42433 मीट्रिक टन धान की हुई खरीद

35091 मीट्रिक टन धान का किया जा चुका है उठान

पंचकूला, 9 अक्टूबर- जिला में खरीफ सीजन 2023-24 में सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। अब तब जिला की तीन मंडियों में 42433 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से 35091 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि खरीफ सीजन 2023-24 में जिला में दो सरकारी खरीद एजंसियों- हैफेड तथा हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा धान की खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक हैफेड द्वारा 28100 मीट्रिक टन व हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 14333 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। इसी प्रकार हैफेड द्वारा 24370 मीट्रिक टन व हरियाणा हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 10721 मीट्रिक टन का धान उठान किया जा चुका है।

call 9914976044


उन्होंने बताया कि 8 अक्टूबर को हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से 1233 मिट्रिक टन धान की खरीद की गई और 1731 मिट्रिक टन धान का उठान किया गया। इसी प्रकार हैफेड द्वारा पंचकूला, बरवाला व रायपुररानी अनाज मंडी से 2400 मिट्रिक टन धान का उठान किया गया।