अब घर बैठे वैबसाइट से डाऊनलोड कर सकते हैं वोटर कार्ड: उपायुक्त प्रदीप कुमार
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि मतदाता को पहचान पत्र लेने के लिए कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं है। अब घर बैठे ही अपने मोबाइल से भारत निर्वाचन आयोग की वैबसाइट से अपना नया पहचान पत्र डाऊनलोड कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतानुसार जिन मतदाताओं ने वर्ष 2021 में फार्म 6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाते समय जो मोबाईल नंबर दिया था, उस मोबाइल नंबर को बैबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एनवीएसपी डॉट इन पर रजिस्टर करके ई-ईपीआईसी पर क्लीक करके अपना पहचान पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। उपायुक्त ने नये मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने मोबाईल फोन पर आयोग की उक्त वैबसाईट से ई-एपिक डाऊनलोड करें। इस माध्यम से मतदाता घर बैठे ही अपने वोटर कार्ड प्राप्त कर सकते है।