अनुमोदित कस्टम हायरिंग सेंटर 22 नवंबर तक ऑफलाइन जमा करवाएं बिल
फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के तहत अनुमोदित जिन कस्टम हायरिंग सेंटर ने ऑनलाइन 10 नवंबर 2021 तक अपलोड कर दिए थे, ऐसे अनुमोदित कस्टम हायरिंग सेंटर अपने बचे हुए बिल 22 नवंबर 2021 तक ऑफलाइन सहायक कृषि अभियंता सिरसा के कार्यालय में जमा करवाए।
सहायक कृषि अभियंता गोपी राम ने बताया कि कस्टम हायरिंग सेंटर अपने कृषि यंत्र/मशीनों का बिल, ई-बिल, मशीन के साथ किसान की फोटो (जीपीएस लोकेशन) तथा शपथ पत्र 22 नवंबर तक किसी भी कार्य दिवस जमा करवाए। जिला स्तरीय कमेटी द्वारा विभागीय मापदंड पूरे करने वाले आवेदकों को स्वीकार किया जाएगा। कस्टम हायरिंग सेंटर का सभी सदस्यों का आधार कार्ड, कस्टम हायरिंग सेंटर का पैन कार्ड, चालू बैंक खाता, वैद्य ट्रेक्टर की आरसी, सदस्यों का मेरी फसल मेरा-ब्योरा का पंजीकरण, कृषि योग्य भूमि के लिए (स्वयं या किसान के माता/पिता/पती/पत्नी/बेटा/बेटी के नाम) पटवारी रिपोर्ट, शपत पत्र, शैड का किरायानामा का होना आवश्यक है। सभी दस्तावेज बिल सहित कार्यालय मे भी जमा करावाएं।