अनिल विज – गुरू गोबिंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव पर पंजाबी गुरूद्वारा अम्बाला छावनी में माथा टेककर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया।
अम्बाला, 2 जनवरी:-
शहरी स्थानीय निकाय एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज वीरवार को गुरू गोबिंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव पर पंजाबी गुरूद्वारा अम्बाला छावनी में माथा टेककर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। यहां पहुंचने पर गुरूद्वारा प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि को सिरोपा, स्मृति चिन्ह व तलवार भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इस मौके पर एसडीएम अम्बाला छावनी को भी पदाधिकारियों ने सिरोपा भेंट कर उनका स्वागत किया। विज ने इस मौके पर गुरू गोबिंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव की लख-लख बधाई देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि गुरू महाराज की कृपा सभी पर बनी रहे। उन्होने कहा कि गुरू गोबिंद सिंह ऐसा महान पुरूष व संत थे और उन जैसी शक्सियत आज तक इस धरती पर नहीं हुई। उन्होने कहा कि गुरू गोबिंद सिह ने धर्म की रक्षा व प्रचार के लिए अपनी पूरी जिंदगी लगा दी तथा अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया और उन्होने गुरू ग्रन्थ साहिब को ही गुरू मानने का आदेश दिया। उन्होने कहा कि गुरू गोबिंद सिंह जी समस्त समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत है, हमें उनके द्वारा दिखाये गये रास्ते पर चलकर अपने जीवन को सफल बनाना चाहिए तथा अपने देश व धर्म के लिए हर कुर्बानी देने के लिए तैयार रहना चाहिए। गुरू गोबिंद सिंह जी किसी एक धर्म विशेष के लिए नहीं हैं वह सभी के लिए हैं। वह समाज के लिए बहुत बडे प्रेरणा स्त्रोत हैं। उन्होंने इस मौके पर गुरूद्वारा में लंगर भी वितरित किया और संगत के साथ लंगर भी खाया। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी व जजपा मिलकर प्रदेश में नये कीर्तिमान स्थापित करेंगे। उन्होने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून केन्द्रीय कानून है जिस पर महामहिम के हस्ताक्षर भी हैं। कोई भी राज्य सरकार इस कानून का विरोध नहीं कर सकती क्योंकि यह केन्द्र सरकार के तहत लोकसभा व राज्यसभा में दोनों तरफ से पारित किया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के संबध में पूछे गये एक प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होने कहा कि उनकी राजनैतिक जमीन खिसक जाने से वह परेशान है। लंबे समय से वह जेल में हैं इसलिए उन्हें राजनीति की वास्तविक स्थिति का ज्ञान नहीं है।
इस मौके पर गुरूद्वारा पं्रबधक समिति के पदाधिकारी बी.एस. बिन्द्रा ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए उनका यहां पहुंचने पर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एसडीएम सुभाष चंद्र सिहाग, गुरूद्वारा प्रबंधन समिति से कुलवंत सिंह, अमरजीत सिंह, बलदेव सिंह, रविन्द्र सिंह, विजेन्द्र सिंह, चंद दीप, विक्रम गुलाटी, मीडिया कोर्डिनेटर विजेन्द्र चौहान, अजय बवेजा, बलकेश वत्स, अजय, गोपी सहगल, सन्नी आनंद, कमल किशोर जैन, राजीव डिम्पल, विजय गुप्ता, सतपाल ढल, अनिल डागर सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
अम्बाला, 2 जनवरी:- अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल ने गुरू गोबिंद सिह जयंती के प्रकाश उत्सव पर मंजी साहिब गुरूद्वारा अम्बाला शहर में माथा टेककर भगवान का आशीर्वाद लिया तथा सभी को प्रकाश उत्सव की बधाई देते हुए लोगों के उज्जवल भविष्य का कामना की। यहां पहुंचने पर मंजीसाहिब गुरूद्वारा सभा के पदाधिकारियों ने विधायक को सिरोपा भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
श्री गोयल ने इस मौके पर कहा कि गुरू गोबिंद सिंह द्वारा धर्म की रक्षा के लिए कार्य किए गये कार्य सराहनीय व अदभुत है। उन्होने कहा कि हमें अपने गुरूओं द्वारा दिखाये गये रास्ते व पदचिन्हों पर चलकर अपना जीवन सफल बनाना चाहिए। युवा पीढी को पौराणिक इतिहासों एवं गाथाओं के बारे में भी जानकारी देनी चाहिए। उन्होने कहा कि गुरूओं एवं संतो द्वारा जो संदेश दिया गया है आज भी वह समस्त मानव जाति का मार्गदर्शन करने का काम कर रहा है। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा महापुरूषों की जयंतियों को सरकारी तौर पर मनाने का एतिहासिक फैसला लिया गया है। सरकार द्वारा प्रदेश स्तरीय समारोह आयोजित करके गुरूओं का मान-सम्मान बढ़ाने का काम भी किया गया है। उन्होने कहा कि हमे अपने गुरूओं के दिखाए गये रास्ते एवं पदचिन्हों पर स्वयं चलकर तथा युवा पीढी को भी उनके दिखाए गये रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
इस मौके पर मंजी साहिब गुरूद्वारा सभा के पदाधिकारी कुलदीप सिंह, लक्की जी, टीपी सिंह, संत सिंह कंधारी, संजीव गोयल टोनी, गुरविन्द्र सिंह माणकपुर, अर्पित अग्रवाल, दिनेश लदाणा, विपिन सैनी, रणदीप सिंह रिकुं, प्रीतम गिल, हितेष जैन, राजेश गोयल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!