*Chandigarh MC hosts ‘Swachh Kanjak Pooja’ under Swachhata Hi Seva Pakhwara: Mayor serves parsad to 108 girls at Vikas Nagar, Mauli Jagran*

अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा सरकार विजयेंद्र कुमार की अध्यक्षता में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक का आयोजन

सिरसा, 9 जून।

For Detailed News-

बैठक में रखी गई 11 शिकायतें, 3 का मौके पर ही निपटान, 8 को लंबित रखते हुए अधिकारियों को दिए कार्रवाई करने के आदेश


कोरोनाकाल के चलते अक्तूबर 2019 के बाद पहली बार लघुसचिवालय स्थित सभागार में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य सचिव विजयेंद्र कुमार ने की। समिति की बैठक में कुल 11 शिकायतें रखी गई। इस दौरान अध्यक्ष ने तीन शिकायतों का मौके पर ही निपटान कर दिया तथा 8 शिकायतों को लंबित रखते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को इस दिशा में आवश्यक कार्यवाही करते हुए आगामी बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए। बैठक में उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक भूपेंद सिंह, नगराधीश गौरव गुप्ता, सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता ए.आर.भांभू, सीएमओ डा. मनीष बंसल, डीडीए डा. बाबू लाल व डीएफएससी सुरेंद्र सैनी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। इनके अलावा बैठक में कष्ट निवारण समिति के सदस्य प्रदीप रातूसरिया भी उपस्थित थे।


बैठक में सुरेंद्र सरदाना एडवोकेट की शिकायत थी कि घग्गर नदी के तटबंधों को मजबूत करने के लिए जिन जेसीबी व ट्रेक्टरों के माध्यम से मिट्टी डाली गई थी, इन वाहनों में से अधिकतर के नम्बर मोटरसाईकिल व ऑटो के पाए गए। इस पर अध्यक्ष ने अतिरिक्त उपायुक्त को नियुक्त करते हुए मामले की जांच करने के निर्देश दिए। सुरेंद्र सरदाना एडवोकेट की एक दूसरी शिकायत जोकि प्लाट की जमा राशि के ब्याज  व प्लाट का स्थानांतरण न करने के संबंध में थी। इस शिकायत पर भी अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि वे इस मामले पर कार्रवाई करते हुए केस को नगर पालिका को तुरंत ट्रांस्फर करें।


गत बैठक की एक लंबित शिकायत में लीलू राम पुत्र मंगला राम का आरोप है कि उसकी लड़की किरण उर्फ बादो को करीब 10 महीने पहले लड़की के पति, उसके देवर व सास ने मिलकर दहेज के कारण मार दिया। पुलिस बताया कि अभी तक इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि पुलिस जांच में तीसरे आरोपी की हत्या के दिन कोई मौजूदगी नहीं पाई गई है। इस अध्यक्ष महोदय ने कहा कि पुलिस अपनी जांच को जारी रखते हुए इस संबंध में रिपोर्ट आगामी बैठक में प्रस्तुत करें। इसी प्रकार स्कीम का झांसा देकर महिलाओं से 500 रुपये ऐंठने वालों के खिलाफ शिकायत में समझौते होने की बात पर अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि इस मामले की पुन जांच कर अगली बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। इसी प्रकार एक शिकायत में सुखविंद्र सिंह पुत्र दर्शन सिंह ने बताया कि सरपंच, सरपंच प्रतिनिधि व ग्राम सचिव ने आपसी मिलीभगत करके व्यक्तिगत भूमि पर सड़क बनवा दी। इस पर अध्यक्ष ने सबंधित पर एफआईआर दर्ज करते हुए रिकवरी करने के निर्देश दिए।  


एक अन्य शिकायत जोकि गोबिंद सिंह पुत्र अवतार सिंह की ओर से थी कि प्रकाश सिंह पुत्र गुरमुख सिंह ने अपनी गाड़ी पर लोन करवाया था और दोषी अभी तक किस्तें अदा नहीं की है। इस पर अध्यक्ष ने आरटीए को निर्देश दिए कि संंबंधित कर्मचारी को चार्जसीट करते हुए मामले की जांच करें और आगामी बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग से संबंधित एक्सपायर डेट संबंधी दवाई की शिकायत पर अध्यक्ष ने सीएमओ को निर्देश दिए कि वे स्टॉक रजिस्टर को चैक करें और इस मामले पर कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट आगामी बैठक में प्रस्तुत करें। इस प्रकार से अध्यक्ष ने बैठक में रखी गई अन्य तीन श्किायतों का मौके पर ही निपटान कर दिया।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त अनीश यादव ने अतिरिक्त मुख्य सचिव विजयेंद्र कुमार का स्वागत किया और कहा कि बैठक में जो भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं, उनकी पालना की जाएगी और संबंधित शिकायतों के संबंध में दिए आदेशों के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।