अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश चंद्रहास की अध्यक्षता में अंडर ट्रॉयल रिव्यू कमेटी की बैठक आयोजित
अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश चंद्रहास की अध्यक्षता में शुक्रवार को स्थानीय जिला न्यायालय में अंडर ट्रॉयल रिव्यू कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण सचिव अनुराधा पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह, जिला जेल अधीक्षक व जिला राजस्व अधिकारी मौजूद थे।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण सचिव अनुराधा ने बताया कि बैठक में सेक्शन 436-ए, 436, 370 व 167 (2) सीआरपीसी, बेल व कोविड-19 के संदर्भ में विचार विमर्श किया गया। अधिकारियों को निर्देश दिए कि जेल में मास्क, सामाजिक दूरी व सेनेटाइजर का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके अलावा समय-समय पर कोविड-19 की रिपोर्ट भेजते रहे। अगर किसी बंदी को मुफ्त कानूनी सहायता की आवश्यकता हो तो उसे जिला न्यायालय, माननीय उच्च न्यायालय व माननीय उच्चतम न्यायालय में केस लड़ने के लिए मुफ्त कानूनी सहायता दी जाती है, इसके लिए बंदियों को जागरूक किया जाए और उन्हें सहायता मुहैया करवाई जाए।