अतिरिक्त उपायुक्त ने मुख्य अतिथि के रूप में रविवार ऑन साइकिल रैली को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना
रैली में लगभग 200 बच्चों ने लिया भाग
मेजर ध्यान हॉकी सम्राट के जन्मदिन के उपलक्ष में आज पंचकूला के देवीलाल स्टेडियम सेक्टर 3 में रविवार ऑन साइकिल रैली का जिला प्रशासन और खेल विभाग द्वारा आयोजन किया गया।
अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए साइक्लोन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। उन्होंने कहा कि खेल युक्त नशा मुक्त, हर गली हर मैदान, खेले सारा हिंदुस्तान के स्लोगन के तहत रैली का आयोजन किया गया है, उन्होंने युवाओं से पूरी मेहनत से खेल में मेडल जीत कर प्रदेश ओर देश का नाम रोशन करने की अपील की।
इस रैली में लगभग 200 बच्चों में भाग लिया।
इस अवसर पर पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल बीजेपी के जिला प्रधान अजय मित्तल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता जिला खेल अधिकारी नीलकमल सहित अन्य खेल विभाग के कर्मचारी और अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।