Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला स्तरीय तीन दिवसीय गीता जयंती का किया आगाज

-दीप प्रज्जवलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ

-जीवन में भगवान श्री कृष्ण द्वारा दिए गए उपदेश पर चलकर करने चाहिए श्रेष्ठ कार्य-एडीसी

-प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राजेश व आशीष और श्लोकोच्चारण में अंकित प्रथम

For Detailed

पंचकूला, 9 दिसंबर – अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती निशा यादव ने सेक्टर-14 के राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में जिला स्तरीय तीन दिवसीय गीता जयंती कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर एसडीएम कालका राजेश पूनिया, जिला राजस्व अधिकारी डाॅ कुलदीप सिंह, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार भी उपस्थित थे।
गीता जयंती कार्यक्रम में माता मनसा देवी संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों ने संस्कृत श्लोकाच्चरण, प्रश्नोतरी व गीता जयंती पर आधारित क्वीज में हिस्सा लेकर अपनी बेहतरीन उपस्थित दर्ज की।
अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती निशा ने सबसे पहले विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों द्वारा दी गई प्रस्तुति की सराहना की। उन्होंने बताया कि भगवान श्री कृष्ण द्वारा हजारो साल पहले दिए गए गीता का उपदेश आज भी सार्थक है। हमें भी जीवन में उनके द्वारा दिए गए उपदेश पर चलकर श्रेष्ठ कार्य करने चाहिए। उन्होंने बताया कि महाभारत युद्ध के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण ने संदेश दिया अधर्मी कितना ही बलवान और मजबूत क्यों ना हो उसे अंत में धराशायी होना पडता है। इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण के जीवन पर आधारित संास्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों की खूब ताडिया बटौरी।
इस अवसर पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-14 की प्राचार्य रिचा सेतिया, एमडीसी संस्कृत महाविद्यालय की प्राचार्या रिटा गुप्ता, लेखाकार अधिकारी संजय कौशिक तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

ये रहा परिणाम-
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 20,पंचकूला के राजेश व आशीष ने प्रथम, श्रीमाता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय, पंचकूला के ध्रुव, गोविन्द ने द्वितीय और श्री मुक्तिनाथ वेद विद्या गुरुकुल, पंचकूला के दिव्यांश व प्रियांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार श्लोकोच्चारण में श्री मुक्तिनाथ वेद विद्या गुरुकुल, पंचकूला के अंकित ने प्रथम, श्री मुक्तिनाथ वेद विद्या गुरुकुल, पंचकूला के आकाश पांडेय ने द्वितीय और श्रीमाता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय, पंचकूला के गोविन्द ने तृतीय स्थान हासिल किया।

https://propertyliquid.com