*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

अतिरिक्त उपायुक्त ने ‘‘जल शक्ति अभियान कैच द रेन’’ को लेकर राज्य स्तरीय कार्यक्रम की बैठक की करी अध्यक्षता

श्रीमती निशा यादव ने संबंधित अधिकारियों कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए दिए दिशा निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 18 मार्च- अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती निशा यादव ने लघु सचिवालय के सभागार में ‘‘जल शक्ति अभियान कैच द रेन’’ 22 मार्च को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम की बैठक की अध्यक्षता की। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अतिरिक्त उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
उन्होने बताया कि पंचकूला में 22 मार्च को जल शक्ति अभियान कैच द रेन राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी व भारत सरकार में  जल एवं शक्ति मंत्री श्री सी आर पाटिल, सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रीमती श्रुति चैधरी का आना प्रस्तावित है।

अतिरिक्त उपायुक्त ने पुलिस विभाग को पार्किंग की उचित व्यवस्था व कार्यक्रम स्थल पर उचित मात्रा में पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए। सिविल सर्जन को एंबुलैंस व डाक्टरों की टीम तैनात करने के निर्देश दिए। पब्लिक हेल्थ विभाग को पेयजल की व्यवस्था करने व पीडब्लयूडी बीएंड आर को कार्यक्रम स्थल के आस पास के सडकों को दुरूस्त करने के निर्देश दिए।  

बैठक में श्रीमती निशा यादव ने बिजली विभाग को कार्यक्रम के दौरान बिजली व्यव्स्था सुचारू रूप से सप्लाई करने के निर्देश दिए। उन्होने एडीआईओ को कार्यक्रम स्थल पर नेट व लीज लाईन की व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, एसीपी सुरेंद्र सिंह, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अनुराग अग्रवाल, एडीआईओ आस्था, यूएचबीवीएन के कार्यकारी अभियंता आशिष चोपडा,  हरियाणा रोडवेज के प्रबंधक सुखदेव सिंह, नगर परिषद कालका के सचिव धर्मवीर सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com