Panjab University, Chandigarh Makes Significant Improvement in QS University Asia 2025 Rankings

अतिरिक्त उपायुक्त की उपस्थिति मे आधार कार्ड अपडेशन को लेकर प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित

– प्रशिक्षण शिविर में यूआईडीएआई के अधिकारियों ने आधार कार्ड अपडेशन के लिए जिला के पुलिस कर्मियों व फील्ड स्टाॅफ को दिया प्रशिक्षण

– अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला के सभी नागरिकों को अपने आधार कार्ड अपडेट करवाने की करी अपील

For Detailed

पंचकूला, 18 जनवरी- अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खनगवाल की उपस्थिति में आज आधार कार्ड के अपडेशन करने को लेकर लघु सचिवालय के मीटिंग हाल मे प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर में यूआईडीएआई के अधिकारियों ने आधार कार्ड अपडेशन के लिए जिला के पुलिस कर्मियों व फील्ड स्टाॅफ को प्रशिक्षण दिया।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि यूआईडीएआई के अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण शिविर में जिन लोगों के आधार कार्ड 10 साल या उससे अधिक समय पहले बने हैं, उन्हें आधार कार्ड को आॅन लाईन या आधार पोर्टल व संबंधित आधार केन्द्र पर अपने रिहायशी प्रमाण पत्र व पहचान पत्र मोबाईल नंबर और मेल आईडी ले जाकर अपने आधार को अपडेट करवाने संबंधित आधार सेंटर या आॅन लाईन, एम आधार एप व आधार पोर्टल पर जाकर अपने आधार कार्ड अपडेट करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ताकि पुलिस अधिकारी व कर्मचारी आधार कार्ड वैरीफिकेशन का कार्य और आधार कार्ड की अपडेशन का कार्य सटीक ढंग से कर सकें।  
अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला के सभी नागरिकों को अपने आधार कार्ड अपडेट करवाने की भी अपील करते हुए कहा कि सभी नागरिक अपने सत्यापित दस्तावेज लेकर नजदीकी संबंधित आधार सेंटर या आॅन लाईन, एम आधार एप व आधार पोर्टल पर जाकर अपने आधार कार्ड अपडेट अवश्य करवाएं।
इस अवसर पर एसडीएम ममता शर्मा, नगराधीश गौरव चैहान,  डीआईओ सतपाल शर्मा, डीएसईओ रेनु गर्ग तथा संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com