अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि समाज कल्याण विभाग के माध्यम से जिला के 38697 लोग विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ हासिल कर रहे है।
पंचकूला, 27 जून-
अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि समाज कल्याण विभाग के माध्यम से जिला के 38697 लोग विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ हासिल कर रहे है।
उन्होंने बताया कि जिला में इस समय 22799 लाभपात्र वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। इन लाभपात्रों को सरकार द्वारा 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जा रही है। इसी प्रकार राज्य सरकार की योजना के तहत 11129 विधवा और बेसहारा महिलाओं को भी 2000 रुपये प्रतिमास पेंशन उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा दिव्यांग लोगों के लिये भी पेंशन योजना की सुविधा का प्रावधान किया गया है। पहले 70 प्रतिशत दिव्यांगता की स्थिति में पेंशन का प्रावधान था और अब सरकार ने 60 प्रतिशत दिव्यांगता वाले नागरिकों को भी पेंशन उपलब्ध करवाने का प्रावधान किया है। इस समय जिला में 2643 लाभपात्र इस योजना का लाभ प्राप्त कर रहे है। समाज कल्याण विभाग के माध्यम से निराश्रित बच्चों को भी वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है और जिला के 882 निराश्रित बच्चें यह वित्तीय सहायता प्राप्त कर रहे है।
उन्होंने बताया कि ऐसे दंपत्ति, जिनके पास केवल लड़किया है, उन्हें भी समाज कल्याण विभाग की ओर से लाड़ली सामाजिक सुरक्षा पेंशन उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने बताया कि पति पत्नी में से कोई एक इस योजना का लाभ 45 वर्ष की आयु के बाद प्राप्त कर सकता है और 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर इसे वृद्धावस्था सम्मान पेंशन योजना में तबदील कर दिया जाता है। इस समय 882 लाभपात्र लाडली सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। समाज कल्याण विभाग के माध्यम से 18 वर्ष से कम आयु के ऐसे निशक्त बच्चें जो स्कूल नहीं जा सकते, उन्हें भी वित्तीय सहायता दी जाती है और पंचकूला जिला में 347 ऐसे बच्चों को यह सहयता दी जा रही है। बोना भत्ता योजना के तहत एक लाभपात्र पेंशन प्राप्त कर रहा है जबकि डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी दुर्घटना सहायता योजना के तहत इस वित वर्ष में 14 परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।
Watch This Video Till End….
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!