State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

अटल भूजल योजना के तहत गांव खारी सुरेरा में क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

सिरसा, 04 जनवरी।

For Detailed


सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा अटल भूजल योजना के तहत जिला के गांव पंचायत खारी सुरेरा में क्षमता संवर्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जल संरक्षण व पानी की उपयोगिता को लेकर चर्चा की गई।


अटल भूजल योजना के सचेतक संजीत और पारुल ने बताया कि खंड ऐलनाबाद और रानियां को डार्क जोन में शामिल किया गया है। इस संबंध में खंड रानियां और ऐलनाबाद कि सभी ग्राम पंचायतों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भूजल स्तर की स्थिति में सुधार के लिए सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा देव ऋषि एजुकेशन सोसायटी, देहरादून ग्रामीणों को 6 चरणों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बारिश को मापने के लिए वर्षा मापी यंत्र भी हर ग्राम पंचायत में स्थापित किए गए हैं। खंड रानियां और ऐलनाबाद के किसान सिंचाई के लिए सूक्ष्म सिंचाई पद्धति मिनी स्प्रिंकलर, टपका सिंचाई, सामुदायिक टैंक, जल संरक्षण के लिए तालाब आदि का निर्माण विभागों के माध्यम से अनुदान पर करवा सकते हैं।


इस अवसर पर ग्राम पंचायत खारी सुरेरा से सरपंच जसवंत सिंह, ग्राम से पवन कुमार, बृजलाल, रमेश, सुरेंद्र कुमार, शांति, नीलम, रानी, सावित्री आदि तथा अटल भूजल सिरसा से संजीत सिंह, नेकी राम, अर्शदीप, ट्रेनर जगजीत सिंह और संदीप आदि मौजूद रहे।

s://propertyliquid.com