अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

अगस्त 2021 तक देश के 25 से 30 करोड़ लोगों को लगेगा कोरोना वैक्सीन टीका : डॉ.हर्ष वर्धन

For Detailed News-

दिल्ली, 30 नवंबर : देश में वर्ष 2021 की जुलाई-अगस्त तक लगभग 25 से 30 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन देने की योजना है। केन्द्र सरकार इस हिसाब से तैयारियां कर रही हैं। यह शब्द केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्ष वर्धन ने कही। उन्होंने कहा कि अगामी वर्ष के शुरू होने के बाद संभावना है कि शुरुआती 3 से 4 महीने में केन्द्र सरकार देश के लोगों को वैक्सीन उपलब्ध करा पाएंगी। गत दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन को विकसित और उसका विनिर्माण कर रही तीन टीमों के साथ एक ऑनलाइन बैठक की है। उन्होंने कंपनियों को सुझाव दिया कि वे लोगों को टीके के प्रभावी होने समेत इससे जुड़े अन्य मामलों को सरल भाषा में बताने का प्रयास करें। इससे पहले नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे की यात्रा भी की थी। उन्होंने इन शहरों में कोरोना वायरस टीके के विकास और विनिर्माण प्रक्रिया की समीक्षा की थी।

https://propertyliquid.com


केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार एक दिन में 38,772 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढक़र 94 लाख 31 हजार 691 हो गए हैं। वहीं 443 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढक़र 1 लाख 37 हजार 139 हो गई है।