*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के संरक्षण में विश्व शांति एवं कल्याण हेतु माता मनसा देवी पंचकूला गौशाला ट्रस्ट के द्वारा 108 कुंडीय गौ संवर्धन गायत्री महायज्ञ

पंचकूला : 19 अक्तूबर 2019 :अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के संरक्षण में विश्व शांति एवं कल्याण हेतु माता मनसा देवी पंचकूला गौशाला ट्रस्ट के द्वारा 108 कुंडीय गौ संवर्धन गायत्री महायज्ञ 01नवंबर से 04 नवंबर 2019 तक जिला गायत्री परिवार ट्रस्ट पंचकूला के संरक्षक श्री सुरेंद्र सिंह तोमर की देख रेख में करवाया जाऐगा जिसके लिए गौशाला ट्रस्ट पंचकूला के संरक्षक श्री कुलभूषण गोयल, श्री नगेश मितल, भुपिंदर गोयल, श्री कुसुम गुप्ता जी द्धारा गौशाला धाम मनसा देवी पंचकूला मे भूमि पूजन किया और सपरिवार पांच कुंडिय गायत्री यज्ञ किया गौधाम के मान्यवरो ने सपरिवार हिस्सा लिया भूमि पूजन व यज्ञ कर्मकांड गायत्री परिवाजक श्री मंगत राम शर्मा जी द्धारा करवाए गए यज्ञ में श्री जितेंद्र वर्मा व श्री संदीप नारंग जी न्यूज 7 वर्ल्ड के चीफ आडिटर ने विशेष तौर पर हिस्सा लिया जिसकी जानकारी आज यहां जिला गायत्री परिवार पंचकूला के प्रैस सचिव संदल सिंह राणा ने प्रैस विज्ञप्ति मे दी

श्री संदीप नारंग जी

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply