राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

अंत्योदय के सपने को साकार कर रही है विकसित भारत जनसंकल्प यात्रा जनसंवाद-लतिका शर्मा

श्रीमती लतिका शर्मा ने परशुराम मंदिर शिव कालोनी पिंजौर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत

विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को वितरित किए प्रमाण पत्र

For Detailed

पंचकूला, 29 जनवरी- अंत्योदय के सपने को साकार करती हुई विकसित भारत जनसंकल्प यात्रा जनसंवाद आज शिव कालोनी पिंजौर पंहुची, जहां लोगों में खूब उत्साह दिखाई दिया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कालका की पूर्व विधायिका एवं राष्ट्रीय महिला मोर्चा की कोषाध्यक्ष श्रीमती लतिका शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
इस अवसर पर नगर परिषद कालका के चैयरमेन कृष्ण लांबा भी उपस्थित रहे।
श्रीमती लतिका शर्मा ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाॅलस का निरीक्षण किया और विभागों से संबंधित योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने लाभार्थियों से बातचीत कर फीडबैक भी लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती लतिका शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में समाज के हर वर्ग के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की है। गरीब  लोग  धन  के  अभाव  में  उपचार  से  वंचित  न  रहें,  इसके  लिए आयुष्मान भारत-चिरायु योजना चलाई जा रही है, जिसके तहत लाभार्थी सूचीबद्ध सरकारी व निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक निशुल्क इलाज करवा सकते है। अब इस योजना में वार्षिक आय की सीमा बढ़ाकर 3 लाख रुपये कर दी है। इससे लगभग 8 लाख और परिवार कवर हो जाएंगे। इन परिवारों को स्वास्थ्य बीमा के रूप में मात्र 1500 रुपये वार्षिक जमा करवाने होंगे। सबको स्वस्थ  रखने  की  दिशा  में  एक  अन्य  पहल  ‘निरोगी  हरियाणा योजना’  के रूप में की गई है।  


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के समावेशी विकास की अवधारणा को  आगे  बढ़ाते  हुए   मुख्यमंत्री  श्री  मनोहर  लाल  ने  शिक्षा, स्वास्थ्य,  कानून-व्यवस्था,  महिला  सशक्तिकरण,  युवाओं  के  उत्थान  और अंत्योदय  को  हासिल  करने  के  लिए  कई  अनूठी  स्कीमें  शुरू  की  हैं  और ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं।
इस अवसर पर श्रीमती लतिका शर्मा ने उपस्थितजनों को 2047 तक भारत को एक विकसित व आत्मनिर्भर बनाने की शपथ दिलवाई और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
इस मौके पर एलईडी वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का रिकार्डिंड संदेश सुनाया गया, जिसे उपस्थितजनों ने रूचि लेकर सुना। इसके अलावा लघु फिल्म के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दी गई ताकि लोग उनका लाभ उठा सके।
इसके उपरांत विकसित भारत जनसंकल्प यात्रा जनसंवाद राजकीय प्राइमरी स्कूल धर्मपुर पहुंची जहां आयोजित कार्यक्रम में नगर परिषद कालका के चैयरमेन कृष्ण लांबा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने लोगो से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ उठायें। इस अवसर पर श्री अच्छर पाल भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com