अंतिम रिर्हसल के उपरांत पोलिंग पार्टियां चुनाव सामग्री लेकर बूथों के लिए हुई रवाना
-नगर परिषद डबवाली, नगर पालिका ऐलनाबाद व रानियां के 19 को होंगे मतदान
डबवाली / रानियां / ऐलनाबाद, 18 जून।
नगर परिषद डबवाली, नगर पालिका ऐलनाबाद व रानियां के 19 जून को होने वाले मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों को उनकी जिम्मेदारियां बताते हुए संबंधित बूथों के लिए रवाना कर दिया गया। इस मौके पर संबंधित रिटर्निंग अधिकारी भी मौजूद थे। नगर परिषद डबवाली के लिए 45 पोलिंग पार्टियां, नगर पालिका ऐलनाबाद चुनाव के लिए 31 पोलिंग पार्टियां व नगर पालिका रानियां के चुनाव के लिए 23 पोलिंग पार्टियां नियुक्त की गई है।
नगर परिषद डबवाली के रिटर्निंग अधिकारी राजेश पुनिया, नगर पालिका ऐलनाबाद के रिटर्निंग अधिकारी सुशील कुमार तथा रानियां के रिटर्निंग अधिकारी सुरेश कुमार ने पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री वितरण प्रक्रिया का स्वयं निरीक्षण किया और पोलिंग पार्टियों को मतदान प्रक्रिया में बरती जाने वाली सावधानियों तथा आयोग के निर्देशों के बारे में अवगत करवाते हुए चुनाव ड्यूटी को पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निभाने को कहा। उन्होंने कहा कि सहज व बिना बाधा के मतदान पूर्ण करवाएं, यदि किसी प्रकार की परेशानी आती है तो उच्च अधिकारियों को अवगत करवाएं।