जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस को लेकर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने वीसी के माध्यम से अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

– जिला स्तरीय अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी करें सुनिश्चित : उपायुक्त अजय सिंह तोमर


– स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में मनाया जाएगा जिला स्तरीय अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस समारोह, ब्लॉक स्तर पर भी होगा कार्यक्रमों का आयोजन


सिरसा, 13 जून।

For Detailed News


स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि वर्ष 2022 का अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम ‘इंसानियत के लिए योगÓ थीम पर आधारित होगा। योग दिवस समारोह जिला स्तर व ब्लॉक स्तर पर मनाया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री विज सोमवार को वीसी के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे रहे थे। सिरसा के लघु सचिवालय स्थित बैठक कक्ष में उपायुक्त अजय सिंह तोमर व एसडीएम जयवीर यादव मौजूद थे।


स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बदौलत आज पूरे विश्व में 21 जून को बड़ी उमंग के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। उन्होंने निर्देश दिए कि योग दिवस कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अधिक से अधिक प्रसार-प्रचार किया जाए ताकि लोगों को योग के महत्व के बारे में जानकारी हो सकें। उन्होंने कहा कि योग दिवस कार्यक्रम में आयुष विभाग के अलावा, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, खेल विभाग, पुलिस, विकास एवं पंचायत विभाग तथा स्थानीय शहरी निकाय, एनएचएम व सभी प्रमुख सामाजिक संस्थाओं, नेहरू युवा केंद्र को शामिल किया जाए। वीसी के दौरान आयुष विभाग के निदेशक डॉ. साकेत कुमार ने भी योग दिवस कार्यक्रम के बारे में जरूरी निर्देश दिए।


वीसी के उपरांत उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 21 जून को शहीद भगत सिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से संबंधित तैयारियां समय पर सुनिश्चित करें। समारोह में अधिक से अधिक लोगों को जोड़े और सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं का भी सहयोग लें। इसके अलावा कार्यक्रम का विभिन्न माध्यमों से अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें और आमजन को योग का महत्व बताएं। विशेषकर स्कूली बच्चे व युवाओं की भागीदारी अधिक हो, यह सुनिश्चित करें।


बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार, आयुष विभाग से एएमओ सुरेंद्र पाल नागर, योग विशेषज्ञ मांगेराम मौजूद थे।

https://propertyliquid.com/