Vijayadashami Symbolizes the Victory of Good Over Evil- Chief Minister

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के तहत सेक्टर-3 स्थित ताउ देवीलाल स्टेडियम में शारीरिक शिक्षा अध्यापकों के लिये लगाये गये तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज संपन्न हो गये है

पंचकूला, 30 मई-

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में योगाभ्यास करते हुए प्रतिभागी।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के तहत सेक्टर-3 स्थित ताउ देवीलाल स्टेडियम में शारीरिक शिक्षा अध्यापकों के लिये लगाये गये तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज संपन्न हो गये है। इस शिविर में 28 से 30 मई तक 100 से अधिक अध्यापकों को पतंजलि योग समिति के योग विशेषज्ञों द्वारा योग की विभिन्न क्रियाओं का प्रशिक्षण दिया गया है।

जिला आयुष अधिकारी डाॅ0 दलीप मिश्रा ने अध्यापकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये और कहा कि ये सभी अध्यापक अपने-अपने विद्यालयों में विद्यार्थियों को योग क्रियाओं का अभ्यास करवायेंगे। उन्होंने कहा कि जून मास में जिला प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिये भी प्रशिक्षण कार्यक्रम तय किया जायेगा ताकि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को अधिक से अधिक प्रतिभागियों को शामिल किया जा सके। 

उन्होंने बताया कि बच्चों और सरकारी कर्मियों के साथ साथ योग प्रशिक्षण से जुड़ी विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से नागरिकों को भी योगाभ्यास के साथ जुड़ने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष 19 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की फाईनल रिहर्सल होगी और 21 जून को मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उन्होंने सभी जिलावासियों से अनुरोध किया कि वे योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाये क्योंकि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की बेहतरी के लिये योग सबसे कारगर माध्यम है। इस दिन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति के मंडल प्रभारी प्रेम अहुजा, जिला प्रभारी सत्यपाल व सूरत वालिया ने योग की विभिन्न क्रियाओं का अभ्यास करवाया और योग के महत्व की जानकारी भी दी।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply