खिलाड़ी कैश अवार्ड के लिए विभागीय पोर्टल http://haryanakhelcashaward.in पर करें आवेदन: उपायुक्त

अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस : नशे से जन और धन दोनों की होती है हानि : उपायुक्त बिढ़ान

सिरसा, 26 जून।

For Detailed News-

अभिभावक निभाए अपनी जिम्मेवारी, बच्चों को करें नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरुक


                  उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और इसके विरुद्ध लड़ाई को हम सामाजिक आंदोलन के रुप में लड़ कर जीत सकते है। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष 26 जून को दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के रूप में मनाया जाता है, इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को नशे से मुक्त करवाना तथा इसके दुष्प्रभावों के बारे में उन्हें जागरूक करना है।


                  उपायुक्त बिढ़ान ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम नशे की इस बीमारी को जड़मूल से खत्म करने के लिए आगे आए तथा एक संशक्त समाज के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देें। उन्होंने कहा कि नशे का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इसके सेवन से व्यक्ति कई गंभीर बीमारियों का शिकार हो जाता है, साथ ही नशा परिवार एवं समाज के विघटन का प्रमुख कारक बनता है। उन्होंने कहा कि नशा करने वाला व्यक्ति सामाजिक तौर पर चेतना शून्य हो जाता है तथा समाज में अपराध व घरेलू हिंसा जैसी गैर कानूनी हरकतों को भी बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों के उपयोग से न सिर्फ व्यक्ति के मानसिक संतुलन पर प्रभाव पड़ता है बल्कि उसको भयंकर बीमारियों का भी सामना करना पड़ता है।  उन्होंने कहा कि नशे से जन व धन की दोनों की हानी होती है।

https://propertyliquid.com/


                  उन्होंने कहा कि जिला में अनेक नशा मुक्ति केंद्र कार्य कर रहे हैं, जिनके माध्यम से नशे की लत से पीडि़त व्यक्तियों की इस बुराई से लडऩे में उनकी मदद की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इन व्यसनों से ग्रस्त व्यक्ति को नशे के कुचक्र से निकालने के लिए परिवार व समाज के सहयोग व सहानुभूति की आवश्यकता होती है। साथ ही माता-पिता को चाहिए कि वे बच्चों को इस बुराई से दूर रखने के लिए उनके साथ अधिक से अधिक समय बिताएं, उनकी समस्याएं सुने तथा उनसे मैत्रीपूर्ण व्यवहार करें। उन्होंने कहा कि नशे के लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र / नशा मुक्ति केंद्र / पुनर्वास केंद्र में जाकर इलाज करवाएं। उन्होंने कहा कि एक अच्छे स्वस्थ व स्वच्छ समाज के लिए हम सभी को जागरूक होना होगा तथा इस जागरूकता को जन अभियान बनाकर जन-जन तक पहुंचाने में अपना योगदान देना बेहद जरूरी है।


नागरिक नशे का त्याग कर अपने प्रतिरक्षा तंत्र को करें मजबूत : उपायुक्त बिढ़ान


                  उपायुक्त बिढ़ान ने कहा कि इस समय हम कोविड-19 नामक वैश्विक महामारी से जूझ रहे हैं, विशेषज्ञों का यह मानना है कि कोरोना से लडऩे के लिए हमें अपनी प्रतिरक्षा तंत्र मजबूत रखने की आवश्यकता है, नशा करने वाले व्यक्ति का प्रतिरक्षा तंत्र कमजोर हो जाता है। अत: हम सबको मिलकर इस कठिन घड़ी में नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। उपायुक्त ने कहा कि योग व आयुर्वेद को अपना कर भी हम अपने प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत कर सकते हैं।

Watch This Video Till End….