Panjab University, Chandigarh Makes Significant Improvement in QS University Asia 2025 Rankings

अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर पुलिस अधीक्षक ने नशा मुक्त समाज का किया आह्वान

नशा के खिलाफ मिली सफलता का श्रेय आमजन व पुलिस टीमों को – डॉ. अरूण सिंह

For Detailed News-

सिरसा, 26 जून……………हर साल 26 जून को दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है । संयुक्त राष्ट्र ने इस दिवस की स्थापना वर्ष 1987 में की थी जिसका उद्देश्य लोगों को नशे से मुक्त करवाना तथा उन्हें जागरूक करना है । दुनिया भर में व्यक्तियों, समुदायों और विभिन्न संगठनों द्वारा समर्थित इस वैश्विक पर्यवेक्षण का उद्देश्य ड्रग जैसी बड़ी समस्या के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाना है । पूरे विश्व में इस दिन विभिन्न समुदायों एंव संगठनों द्वारा लोगों को नशीली दवाओं के बारे में जागरूक किया जाता है और उन्हें नशीलें पदार्थों से होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया जाता है । पुलिस अधीक्षक उप पुलिस महानिरीक्षक डॉ. अरूण सिंह के नेतृत्व में जिला भर में नशा तस्करों के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया जा रहा है जिसके काफी सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं । बीती 20 जून से 26 जून की अवधि के दौरान जिला भर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए मादक पदार्थों व नशा तस्करों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया गया । इस अभियान के तहत प्रिंट, इलेक्ट्रानिक व सोशल मीडिया के माध्यम से जिला भर में आमजन को नशा के खिलाफ जागरूक किया गया । वही इस अवधि के दौरान अनेक नशा तस्करों को काबू कर भारी मात्रा में नशा बरामद किया गया है । जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अरूण सिंह के नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद कर हजारों नशा तस्करों को काबू किया गया है । डॉ. अरूण सिंह ने बीती 24 नवंबर,2018 को जिला पुलिस जिला पुलिस अधीक्षक का पदभार संभाला था । डॉ. अरूण सिंह की करीब 19 माह की कार्यवधि के दौरान अबतक मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 1015 अभियोग दर्ज कर 1700 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है । इस अवधि के दौरान 15 किलो 25 ग्राम 766 मिलीग्राम हेरोइन, 3641 किलो 337 ग्राम चूरा पोस्त, 53 किलो 871 ग्राम अफीम, 35 किलो 206 ग्राम गांजा, 8 लाख 81 हजार 980 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियां तथा 1 लाख 54 हजार 612 नशीलें प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद किए हैं । जिला पुलिस द्वारा जहां नशा तस्करों के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया जा रहा है, वहीं सामाजिक संस्थाओं, ग्राम पंचायतों व युवा क्लबों के सहयोग से आमजन को नशा जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ जागरूक भी किया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक डॉ. अरूण सिंह ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा नशा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पूर्ण सहयोग मिल रहा है । उन्होंने जिला की आमजन से आह्वान किया है कि पूरी तरह नशा मुक्त व अपराध मुक्त समाज बनाने के लिए सामाजिक संस्थाएं व आमजन और अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें । पुलिस अधीक्षक ने नशा के खिलाफ मिली इस सफलता का श्रेय सामाजिक संस्थाओं, आमजन तथा उन पुलिस टीमों को दिया है जो रात-दिन इस अभियान में जुटी हुई हैं । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला पुलिस द्वारा एंटी ड्रग हैल्पलाईन नं. 88140-11620 व 88140-11675 जारी किए गए हैं । उक्त नम्बर पर कोई भी नागरिक नशे के बारे में बेझिझक सूचना दे सकता है । सूचना देने वाले का नाम पूर्ण रूप से गुप्त रखा जाएगा और नशा के सौदागरों के खिलाफ कड़ी कारवाई होगी । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आमजन नशा से ग्रस्त लोगों को नशा छोडऩे के लिए प्रेरित भी करें । उन्होंने कहा कि अगर जनता का सहयोग इसी तरह मिलता रहा तो निश्चित तौर पर परिणाम और बेहतर सामने आएंगे ।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….