*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने गांव अभयपुर में डायरिया से बच्चे अर्पित की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुये।

पंचकूला, 16 जुलाई-     हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज अभयपुर गांव में डायरिया से बच्चे अर्पित की मृत्यु पर पीड़ित परिवार के घर पंहुचकर परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होनंें पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि सरकार की तरफ से पीड़ित परिवार की हर संभव सहायता की जायेगी।

For Detailed News-


उन्होंने पीड़ित परिवार से हमदर्दी व्यक्त करते हुये कहा कि उन्हें बच्चे की मृत्यु का अफसोस हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस प्रकार की घटनायें ना हो इसके लिये इंदिरा काॅलोनी, राजीव काॅलोनी, लेबर काॅलोनी आदि की पुरानी पीने के पानी की पाईप लाईनों को, चाहे वह हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की हो या नगर निगम या अन्य विभाग की हो, उनका निरीक्षण किया जायेगा और जहां खामी पाई जायेगी उन्हें दुरूस्त किया जायेगा।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता अमित राठी, एसीपी विजय कुमार, एसडोओ रामकुमार व जेई और अभयपुर वार्ड के काउंसलर राजेश कुमार, काउंसलर हरेंद्र मलिक, बरवाला मंडल के अध्यक्ष गौतम राणा व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।