IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सिखों के दशम गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व  पर ऐतिहासिक नाडा साहिब गुरुद्वारा में नवाया शिश, लिया आशीर्वाद

-श्री गुप्ता ने एमडीसी सेक्टर-5 स्थित गुरुद्वारा श्री कूहनी साहिब, गुरुद्वारा साहिब सेक्टर-7 और गुरुद्वारा साहिब सेक्टर-15 में भी माथा टेक लिया आशीर्वाद
गुरु गोबिंद सिंह की स्मृति को याद रखने के लिए नई पीढ़ी को इतिहास, संस्कृति, देश और धर्म के लिए दी गई सबसे बडी कुर्बानी से जोड़े रखने की आवश्यकता-ज्ञानचंद गुप्ता
* धार्मिक स्थलों का साफ-सुथरा रखने के लिए,  20 जनवरी को माता मनसा देवी मंदिर में चलाएंगे स्वच्छता अभियान-विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed

पंचकूला, 17 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सिखों के दशम गुरु और खालसा पंथ के संस्थापक श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर ऐतिहासिक नाडा साहिब गुरुद्वारा में शिश नवाकर आशीर्वाद लिया और देश, प्रदेश और जिलावासियों की सुख एवं समृद्धि की कामना की।

देश और प्रदेशवासियों को गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व आज देश ही नहीं दुनियाभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है।

श्री गुप्ता ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी एक महान योद्धा थे, जिन्होंने देश और धर्म की रक्षा के लिए अपने परिवार को न्योछावर कर दिया। उनका यह बलिदान कभी भूलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी ने समाज में परस्पर भाईचारा व सदभावना का संदेश दिया। उनकी स्मृति को याद रखने के लिए नई पीढ़ी को इतिहास, संस्कृति, देश और धर्म के लिए दी गई सबसे बडी कुर्बानी से जोड़े रखने की आवश्यकता है। उन्होंने लोगों से गुरु गोबिंद सिंह जी के दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान करते हुए कहा कि एकता में शक्ति होती है इसलिए  समाज में परस्पर भाईचारे व एकता का संदेश देना चाहिए।

पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 14 जनवरी से 22 जनवरी तक सभी धार्मिक स्थलों पर साफ-सफाई का आह्वान किया है। श्री गुप्ता ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा है और हर मनुष्य को इस भाव को अपने जीवन में अपनाना चाहिए।  पंचकूला में भी धार्मिक स्थलों की साफ सफाई के लिए अभियान चलाया गया है। इसी कड़ी में वे 20 जनवरी को माता मनसा देवी मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाएंगे ताकि मंदिर परिसर को और स्वच्छ व सुंदर बनाया जा सके।

अयोध्या में भगवान राम मंदिर के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में श्री गुप्ता ने कहा कि हर देशवासी की आस्था भगवान राम में है। लगभग 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। उन्होंने राजनैतिक दलों को भगवान राम मंदिर पर राजनीति ना करने की सलाह देते हुए कहा कि देश के गौरव और मान सम्मान को देखते हुए इस दिन को बड़ी धूमधाम से मनाया जाना चाहिए।

इस अवसर पर हरियाणा सिख  गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव रमणीक सिंह मान ने श्री ज्ञानचंद गुप्ता को सिरोपा व गुरु गोबिंद सिंह जी का चित्र भेंट किया।

इस मौके  पर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद हरेंद्र मलिक, सोनिया सूद, राकेश, जिला एससी मोर्चा के अध्यक्ष सरदार अमरीक सिंह, नाडा साहिब गुरुद्वारा के प्रबंधक सरदार परमजीत सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।  

इससे पूर्व श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने एमडीसी सेक्टर-5 स्थित गुरुद्वारा श्री कूहनी साहिब में शिश नवाकर आशीर्वाद लिया। उनके साथ पार्षद सुरेश वर्मा भी उपस्थित रहे। तदोपरांत विधानसभा अध्यक्ष ने गुरुद्वारा साहिब सेक्टर-7 और गुरुद्वारा साहिब सेक्टर-15 में माथा टेक आशीर्वाद लिया। श्री गुप्ता ने गुरुद्वारा साहिब सेक्टर-15 में लंगर भी छका। गुरुद्वारे की ओर से श्री गुप्ता को सिरोपा भेंट किया गया। इस अवसर पर पार्षद जय कौशिक और बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक आशीष गुलेरिया भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com