*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अंबेडकर भवन गांव खटौली में लंगर हाॅल का किया विधिवत शिलान्यास

-श्री गुप्ता ने लंगर हाॅल के निर्माण के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से गुरु रविदास सभा खटौली को 11 लाख रुपये की राशि दी थी

-गुरु रविदास किसी एक समाज के लिए नहीं बल्कि सभी वर्ग के लोगों के लिए प्रेरणादायी-श्री ज्ञानचंद गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 27 अक्तूबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज अंबेडकर भवन गांव खटौली में लंगर हाॅल का विधिवत शिलान्यास किया। श्री गुप्ता ने इस लंगर हाॅल के निर्माण के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से गुरु रविदास सभा खटौली को 11 लाख रुपये की राशि दी थी। इस अवसर पर उन्होंने गुरु रविदास मंदिर में माथा टेक आशीर्वाद लिया।


श्री गुप्ता ने गांव खटौली के लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज अंबेडकर भवन में लंगर हाॅल का शिलान्यास किया गया है। उन्होंने कहा कि भवन से किसी एक समाज को नहीं बल्कि सभी समाज के लोगों को लाभ मिलता है।


उन्होंने कहा कि गुरु रविदास किसी एक समाज के लिए नहीं बल्कि सभी वर्ग के लोगों के लिए प्रेरणादायी है। हम सबको उनके द्वारा दिखाए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को शिक्षित बनाए ताकि वे समाज, देश और प्रदेश के विकास में अपना योगदान दें सके। उन्होंने कहा कि भारत युवाओं को देश है और हमारे युवाओं ने अपने ज्ञान और मेहनत के बल पर विश्व में भारत का नाम उच्चा किया है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि शिक्षित बनो, संगठित रहो। उन्होंने कहा कि अगर हम शिक्षित और संगठित है तो देश की कोई भी ताकत हमारी तरफ नजरे उठा के नहीं देख सकती।


इस अवसर पर रविदास सभा खटौली के प्रधान नरेंद्र सिंह, उप प्रधान अनिल कुमार, सचिव कृष्ण पाल, उप सचिव राम कुमार, सतबीर, मार्केट कमेटी के पूर्व प्रधान अशोक शर्मा, विक्की राम, सेवानिवृत एआईपीआरओ सितंेंद्र राणा, माया राम, महेंद्र कुमार, राजकुमार, नवीन कुमार, रजनेश, राजेंद्र सिंह, सुरेश कुमार, गुरुदेव, फूल सिंह, रामकुमार, अशोक कुमार, बंटी, चरणजीत, अमर सिंह, सोहन सिंह, जसमेर सिंह, जसवंत सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com