*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने अग्रवाल भवन सेक्टर 16, पंचकूला में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में करी शिरकत

श्री गुप्ता ने रक्तदाताओं को बैज लगा कर बढाया हौसला

स्वैच्छिक रक्तदान एकजुटता का कार्य , जो किसी भी धर्म, जाति और सम्प्रदाय आदि से ऊपर उठकर मानवता के प्रति समर्पित होने की प्रेरणा देता है-ज्ञानचंद गुप्ता

शिविर में कुल 641 युनिट रक्त एकत्रित किया गया

For Detailed

पंचकूला, 8 अक्तूबर : हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने 6 अक्तूबर से 15 अक्तूबर तक मनाई जा रही महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में आज अग्रवाल भवन सेक्टर 16, पंचकूला में समस्त अग्रवाल सभा पंचकूला द्वारा आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और रक्तदाताओं को बैज लगा कर उनका हौसला बढाया। इस अवसर पर उन्होंने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए।

call 9914976044


श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने रक्तदाताओं का मनोबल बढाते हुए कहा कि उनके द्वारा आज दान की गई रक्त की एक बूंद भी किसी जरूरतमंद के लिए जीवन रक्षक साबित हो सकती है।


उन्होने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान एकजुटता का कार्य है, जो किसी भी धर्म, जाति और सम्प्रदाय आदि से ऊपर उठकर मानवता के प्रति समर्पित होने की प्रेरणा देता है। श्री गुप्ता ने कहा कि उन्हें यह जानकर खुशी का अनुभव हो रहा है कि महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में आज एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।


श्री गुप्ता ने कहा कि शिविर में लक्ष्य से अधिक रक्त एकत्रित किया गया, जिसके लिए वे रक्तदाताओं को बधाई देते हैं। उन्होने कहा कि इस एकत्रित किय गए रक्त से बहुमूल्य जीवन को बचाकर मानवता की सेवा की जाती है। उन्होने लोगों से विशेषकर युवाओं का आहवाहन किया की वे इस दिशा में आगे आएं और बढचढ कर रक्तदान करे ताकि जरूरतमंद लोगों की जान बचाई जा सके।


इस अवसर पर श्री अमित जिंदल ने बताया कि महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में 9, 11, 12 अक्टूबर को अग्रवाल भवन, सेक्टर 16 में विशाल मेडिकल कैंप लगाया जाएगा, जिसमें डॉक्टरों द्वारा लोगों की निःशुल्क जांच की जाएगी। डॉक्टरों द्वारा लिखे गए टेस्ट भी निशुल्क होंगे। 10 अक्टूबर को सायं 4 बजे पंचकूला के विभिन्न सेक्टरों में कार रैली निकाली जाएगी। 12 अक्टूबर को शाम महिला एवं बच्चों की रंगोली, महेंदी एवं ड्राइंग प्रतियोगित होगी। 13 अक्टूबर को विशाल शोभायात्रा का आयोजन होगा, जोकि शाम 4 बजे शुरू होगी और यह यात्रा अग्रवाल भवन में संपन्न होगी।
रक्तदान शिविर में सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला, जीएमसीएच सेक्टर 32 चण्डीगढ़, पंचकूला वेलफेयर ट्रस्ट और चंडीमंदिर कैंट के डॉक्टरों की टीम द्वारा कुल 641 युनिट रक्त एकत्रित किया गया।


इस अवसर नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, प्रेम जी गोयल, रोशन लाल अग्रवाल, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद सोनिया सूद, ब्रृजलाल गर्ग, तेजपाल गुप्ता, कुसुम गुप्ता , नितिन अग्रवाल, प्रदीप गर्ग, सीबी गोयल, मुकेश सिंगला, सुनीता गोयल , रूपाली जैन, सौरवगर्ग, भगवान दास मित्तल, अशोक जिंदल विजय कुमार अग्रवाल, विजय गर्ग, अशोक जिंदल, प्रदीप गर्ग, नितिन अग्रवाल, राकेश गोयल, सुरिंदर गोयल, युवराज कौशिक, प्रमोद वत्स , हरबंस सिंगला, मुकेश सिंगला, धर्मपाल सिंगला, आशीष मित्तल, सुरिंदर सिंगला, भगवान दास मित्तल, सुभाष जगनानी,‌राकेश गोयल, दीपक गोयल, मोहित सिंगला, मुकेश अग्रवाल, सौरभ, अशाेक जिंदल, नीतिन अग्रवाल, सुरेन्द्र गोयल, सुनीता गाेयल, रूपाली जैन, गार्गी जिंदल, सौरव गर्ग, लक्की गोयल, पुनित, अजय जैन उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com