Paras Health Panchkula Achieves Success in Robotic Hysterectomy and Cholecystectomy for Complex High-Risk Patient

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने धर्मपत्नी सहित साकेतड़ी के प्राचीन शिव मंदिर में जलाभिषेक कर भगवान शिव की अराधना की

-श्री गुप्ता ने सभी प्रदेशवासियों को महाशिवरात्री की दी बधाई  

पंचकूला, 18 फरवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने धर्मपत्नी श्रीमती बिमला गुप्ता सहित महाशिवरात्री के पावन पर्व पर आज साकेतड़ी के प्राचीन शिव मंदिर में जलाभिषेक कर भगवान शिव की अराधना कर आर्शीवाद लिया।


उन्होंने इस पावन पर्व पर सभी प्रदेशवासियों को महाशिवरात्री की बधाई  व शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने पुराने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि आज से 40 साल पहले उन्होंने यहां के लंगर में श्रद्धालुओं को लंगर परोस कर उनकी सेवा की और आज भी सेवा कर रहे हैं। उनका इस मदिर से विशेष लगाव है तथा वे त्यौहारों पर आया करते हैं। उन्हांेने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व की विशेषता है कि सनातन धर्म मानने वाले महाशिवरात्री के पर्व का बड़ी धूम-धाम से मनाते हैं और शिव की आराधना कर प्रसाद ग्रहण करते हैं। उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन भक्त जप, तप और व्रत रखते हैं और इस दिन भगवान के शिवलिंग रूप के दर्शन करते हैं। इस पवित्र दिन पर देश के हर हिस्सों में शिवालयों में बेलपत्र, धतूरा, दूध, दही, शर्करा आदि से शिव जी का अभिषेक किया जाता है। देश भर में महाशिवरात्रि को एक महोत्सव के रुप में मनाया जाता है क्योंकि इस दिन देवों के देव महादेव का विवाह हुआ था।


इस अवसर पर शिव मंदिर ट्रस्ट के प्रधान व अन्य सदस्यों ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष को भगवान शिव व माता पार्वती का मोमेंटो भेंट किया।  


इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला श्रीमती ममता शर्मा, पार्षद नरेन्द्र लुबाना, तहसीलदार पुन्यदीप शर्मा, शिव मंदिर ट्रस्ट के प्रधान केडी शर्मा, सदस्य धर्मेश नारंग, कशमीरा, चन्द्र मोहन सहित काफी संख्या में श्रद्धालु भी उपस्थित थे।