हरियाणा दिवस समारोह में रंग, रौनक और लोक संस्कृति का संगम
यवनिका गार्डन में तीन दिवसीय सांस्कृतिक बेला का दूसरा दिन उत्साह से सराबोर
पारंपरिक कला व उत्पादों ने खींचा ध्यान
पंचकूला, 2 नवंबर: हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित यवनिका गार्डन में आयोजित तीन दिवसीय सांस्कृतिक बेला एवं प्रदर्शनी का दूसरा दिन भी उत्साह और उमंग से भरा रहा। एक ओर ओपन एयर थिएटर में जहां रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही, वहीं प्रदर्शनी स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों ने आगंतुकों का खूब ध्यान आकर्षित किया।
कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने वाले आगंतुकों का स्वागत ढोल, नगाड़ों और पारंपरिक बीन की मधुर धुनों के साथ किया गया। मुख्य मंच पर कलाकारों ने लोकगीतों और आधुनिक प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। वहीं, हरियाणा पर्यटन विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल पर लोगों ने राज्य के पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद चखा और स्थानीय स्वाद का लुत्फ़ उठाया।
स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल बने आकर्षण का केंद्र
प्रदर्शनी में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए लगभग 30 स्टॉल विशेष आकर्षण का केंद्र बने रहे। इन स्टॉलों पर मुख्यतः महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पाद जैसे आर्गेनिक हल्दी, ज्वार-बाजरा-रागी से बने बिस्किट, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, हैंडीक्राफ्ट आइटम्स और पारंपरिक परिधान प्रदर्शित किए गए।
महेंद्रगढ़ से आई बनारसी देवी और अनीता ने बताया कि उन्होंने बालाजी महिला स्वयं सहायता समूह के अंतर्गत 35 प्रकार के उत्पादों का स्टॉल लगाया है, जिनमें देशी खांड के लड्डू, आर्गेनिक हल्दी, अचार और मिलेट बिस्किट शामिल हैं। उन्होंने कहा, यह आयोजन हमारे उत्पादों को प्रदर्शित करने और बिक्री बढ़ाने का शानदार अवसर है। अब हमारे उत्पाद हरियाणा ही नहीं, अन्य राज्यों में भी लोकप्रिय हो रहे हैं।
विरासत प्रदर्शनी में झलकी हरियाणा की ग्रामीण संस्कृति
कार्यक्रम में रघुविंदर मलिक द्वारा लगाई गई विरासत प्रदर्शनी ने भी लोगों को खूब आकर्षित किया। इस प्रदर्शनी में हरियाणा के गाँवों के देहाती जीवन से जुड़े परिधान, उपकरण और कृषि यंत्र प्रदर्शित किए गए हैं। मलिक ने बताया कि वे वर्ष 1986 से विरासत संग्रह और प्रदर्शनी का आयोजन देशभर में कर रहे हैं। उन्होंने कहा, हरियाणा की समृद्ध लोक-संस्कृति हमारी पहचान है, और यह प्रदर्शनी ग्रामीण जीवन की उसी झलक को सहेजने का प्रयास है।
सरकारी योजनाओं की जानकारी भी मिली
मनोरंजन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ प्रदर्शनी का एक प्रमुख आकर्षण सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा लगाई गई विशेष प्रदर्शनी रही। इस प्रदर्शनी के माध्यम से महिलाओं, युवाओं, किसानों, उद्योगों, स्टार्टअप्स और गरीब कल्याण से संबंधित राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जा रही है।
तीन दिवसीय सांस्कृतिक बेला का यह आयोजन हरियाणा की जीवंत संस्कृति, परंपरा और लोकजीवन की झलक प्रस्तुत कर रहा है, जो राज्यवासियों के लिए गौरव और उत्सव का प्रतीक बना हुआ है।






