हरियाणा दिवस पर यवनिका गार्डन में निपुण हरियाणा स्टॉल बना आकर्षण का केंद्र
निपुण रामलीला’ की अनूठी प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीता
पंचकूला 2 नवंबर: हरियाणा दिवस के अवसर पर यवनिका गार्डन में आयोजित तीन दिवसीय सांस्कृतिक बेला एवं प्रदर्शनी में निपुण हरियाणा के अंतर्गत लगे स्टाल ने सबका मन मोह लिया । इसमें जहां एक और शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा निपुण कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को प्रदान की गई शिक्षण सहायक सामग्री प्रदर्शित की गई वहीं दूसरी और निपुण हरियाणा रामलीला का स्टॉल भी लगाया गया जिसे खूब सराहना मिली।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेक्टर 19 के कक्षा 3 से 5 के नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा सीता हरण का दृश्य प्रस्तुत किया गया, जिसमें विद्यार्थियों की कला को देखकर दर्शक आश्चर्यचकित रह गए ।रावण- मारीच संवाद, सीता -रावण संवाद ने दर्शकों का मन मोह लिया
शिक्षा विभाग के इस स्टाल के नोडल अधिकारी व जिला एफएलएन समन्वयक असिन्द्र कुमार ने बताया कि यह स्टॉल महानिदेशक मौलिक शिक्षा विभाग हरियाणा डॉ विवेक अग्रवाल के नेतृत्व व जिला शिक्षा अधिकारी पंचकूला संध्या मलिक, निपुण के राज्य नोडल अधिकारी प्रमोद कुमार की देखरेख में लगाया गया । निपुण रामलीला, स्कूल शिक्षा विभाग की अनूठी पहल है जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में संवाद कौशल और मौखिक भाषा कि विकास करना है ।
स्टॉल में निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत शिक्षा विभाग द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यो को विस्तार से प्रस्तुत किया गया जिसमें जिला पंचकूला के खंड बरवाला पिंजौर, मोरनी व रायपुर रानी के अध्यापकों ने भाग लिया । निपुण रिपोर्टर्स ने भी कार्यक्रम की खूब शोभा बढ़ाई ।






