*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

हरियाणा खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड आयुक्त एवं सचिव की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक का हुआ आयोजन

खादी के महत्व को बढावा देते हुए लिए गए कई निर्णय

For Detailed

पंचकूला, 8 अगस्त हरियाणा खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्यालय खादी भवन, सैक्टर-2, पंचकुला में डॉ अमित कुमार अग्रवाल, आयुक्त एवं सचिव, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई।

इस बैठक में बोर्ड के मुख्य कार्यकारी डॉ बलप्रीत सिंह, आई.ए.एस., श्री विश्वजीत सिंह, एच.सी.एस., सचिव, श्रीमति सुमन बलहारा, अतिरिक्त रजिस्ट्रार, सदस्य, सरकारी समितियां, पंचकुला, श्री राजेश कुमार, अवर सचिव, सदस्य, वित विभाग, हरियाणा, श्री संजय कुमार, उप-निदेशक, सदस्य, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम ने भाग लिया।

उक्त बोर्ड बैठक में निर्णय लिया गया कि हरियाणा खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड कोयला वितरण प्रणाली को हरियाणा प्रदेश में पूर्व अनुसार लागू रखे। इसके अलावा खादी को बढ़ावा देने के लिए बोर्ड ने निर्णय लिया कि बोर्ड मुख्यालय पर स्थित हर खादी आउटलेट में सभी सरकारी कर्मचारियों को 5 प्रतिशत अतिरिक्त छूट प्रदान की जाये।
बोर्ड द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि बोर्ड हर खादी के उत्पादों को फलिपकार्ट व अमेजान के माध्यम से भी सेल करें, ताकि खादी का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हो सके। बोर्ड द्वारा Chandigarh College of Architecture  में हरखादी का नया लोगो बनवाने के लिए कम्पीटिशन करवाया गया, जिसमें हरखादी के नये लोगो का चयन किया गया। इस लोगो को जल्द ही लागू कर दिया जायेगा।

https://propertyliquid.com